लंपी वायरस के बचाव लिए प्रशासन का विशेष प्रयास
जिस प्रकार देश मे हमारी गौमाता पर एक बहुत बड़ा संकट लंपि वायरस के रूप में आया है, आज #जोबट_विधानसभा के उदयगढ़ ब्लाक के टेमाची में पुरे गांव में पशुओ को आदणीय Dr. राजेंद्र डामोर जी ब्लॉक वेटनरी ऑफिसर एवं भारत डावर जी AVFO के नेत्रत्व एवं जिला प्रशासन एवं सरपंच प्रतिनिधी Er. नानसिंह कनेश के विशेष सहयोग से पूरे ग्राम टेमाची में पुरे गांव में वेक्शीनेशन लगावाई गई! हमे सतर्कता बरतना बेहद ज़रूरी है।
इस संसार में कहीं भी घूम लो, लेकिन समाजसेवा करने जैसा – तीरथ कहा भी नहीं है ।
#आपका अपना जनसेवक
_Er. नानसिंह कनेश