Ad2
Banner1

महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल को आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदधिकातियों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जिले में मेडिकल कॉलेज,विधि कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय सहित कृषि महाविद्यालय की उठी मांग

अलीराजपुर:- जिले के दो दिवसीय महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल के दौरे के समय आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा जिले की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु स्थानीय फारेस्ट रेस्ट हाउस में सताविस सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर आदिवासी बाहुल्य जिले की आम जनता की सुविधाओं एवं मांग को देखते हुए। समेकित ज्ञापन सौंपा गया है।

जिले में आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये आदिवासी विकास विभाग द्वारा विशिष्ट विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर,मॉडल स्कूल एवं एकलव्य आदर्श विधालयों की स्थापना की गई है।परन्तु अभी तक स्थाई शिक्षकों की भर्ती नही की गई है, ये विद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं।

प्रारंभिक शिक्षा की स्थिति भी जिले में बहुत दयनीय है।जिले में लगभग 500 से अधिक विद्यालय शिक्षक विहीन है,उतने ही विद्यालय एक शिक्षकीय हैं,अतिशीघ्र शिक्षकों की भर्ती की मांग की गई है।

जिला सहित प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक स्थाई रूप से पलायन छत्रावास की स्थापना, लगभग डेढ लाख रिक्त बैकलॉग पदों पर अतिशीध्र भर्ती करने की मांग की गई है।

जिले में मेडिकल कॉलेज, विधि महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय सहित जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति की मांग की गई हैं।

चिकित्सा विभाग द्वारा सिकलसेल एनीमिया के सर्वे कार्य में गम्भीर लापरवाही की गई हैं, ओर 100 प्रतिशत सर्वे कार्य बता कर शासन को गुमराह किया जा रहा है।जब की ग्रामीण क्षेत्रों में एवं कई विद्यालयों में जांच ही हुई नही हैं, कई बच्चे पलायन हैं, तो जांच 100 प्रतिशत बच्चों का चिन्हांकन केसे हो गया।वास्तविक जांच होगी तो हजारों सिकलसेल के मरीज मिलेंगे।विभाग के कार्य की जांच की मांग की गई है।

सिलिकोसिस बीमारी, के लिए शिविर लगाने,फ्लोराइड पानी वाले क्षेत्रों में पीने के लिए पानी उचित प्रबंध की मांग की गई है।

डूब प्रभावित क्षेत्र सकरजा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति की मांग की गई है। ग्राम नदी सिरखडी,अंजनबारा,डुब खड़ा,जलसिंधी, आकड़ीया, बड़ा आम्बा, खुन्दी एवं सकराजा के ग्रामीण लोगों 60 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर बीमार मरीज को इलाज के लिए बखतगढ़ आना पड़ता है।

ग्राम सोरवा में महान आदिवासी क्रांतिकारी स्वत्रंत्रता सेनानी शहिदछितु किराड़ की जन्म स्थली उनकी गढ़ी का जीर्णोद्धार कर आदिवाज़ी समाज प्रेरणा केंद्र स्थापना, अलीराजपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद छितु किराड़ करने, जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों एवं विकड़खण्ड मुख्यालय पर आदिवासी समाज मांगलिक भवन का निर्माण,5वीं अनुसूची का क्रियान्वयन एवं अम्लीकरण, आदिवासी समुदाय पर बढ़ते अत्याचार के रोकथाम, आदिवासी देव स्थलों, संस्कृति, एवं परम्पराओं का संरक्षण,ट्राइबल सब प्लान की राशि का समुचित उपयोग हेतु उचित प्रबंध करने, विदेशी शराब जिले में पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, ग्राम पंचायत नानपुर को टप्पा तहसील की मांग, कर्मचारियों की रोकी गई पदोन्नति करने, पुरानी पेंशन बहाली करने, ग्राम पंचायत के द्वारा आवास कर वसूली पर रोक लगाने, ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारियों की साप्ताहिक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने, पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस के रोकथाम एवं कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के उपचार हेतु शासकीय बीमा योजना पॉलिसी तैयार करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन के कार्यक्रता,शंकर भाई तड़वाल, विक्रम चौहान, अरविंद कनेश एवं विक्रमसिंह बामनिया आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |