आंगनवाड़ी कार्यकर्ताअओ को 75 मोबाईल वितरण किए गये, जाने कोन से किस कम्पनी के है मोबाइल
अलीराजपुर जिले के सोण्डवा तहसील में सेक्टर अट्ठा एवं सेक्टर सिलोटा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आज एनरोइड मोबाईल वितरण किऐ गये है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमति साजन सिंगार के द्वारा आज समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता को मोबाइल वितरित किया गया है जो जिला मुख्यालय से प्राप्त हुए हैं मोबाइल सेमसंग कंपनी का है
Samsung Galaxy A03s इस प्रकार किए वितरण अट्ठा सैक्टर में 45 कार्यकर्ता को मोबाइल मिला है वहीं सिलोटा सेक्टर से 30 कार्यकर्ता को एंड्राइड मोबाइल मिला है।