केरमसिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष एवं तेरसिंह भयडिया उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
अलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) की अलीराजपुर ब्लॉक इकाई का गठन स्थानीय सुरेंद्र उद्यान में निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश एवं आकास जिला कोर कमेटी के निर्देशन में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई।
ब्लॉक कार्यकारिणी में सभी पदों के लिए निर्धारित समय सीमा में एक-एक ही नामांकन फार्म प्राप्त होने से पूरी कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है।
अध्यक्ष पद पर केरमसिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अवास्या,उपाध्यक्ष तेरसिंह भयडिया,महासचिव विजय चौहान,करमसिंह किराड़,डॉ0वर्षा सोलंकी, श्रीमति विद्या बंडोर,सचिव अर्जून रावत, लालसिंह चौहान, चंदरसिंह चौहान, गुलसिंह सोलंकी, गुलाबसिंह बारिया, इंदरसिंह मंडलोई,कोषाध्यक्ष के पद पर भिकला चौहान एवं कार्यकारी सदस्य उदय कनेश, श्रीमति गुलाबी तोमर तथा श्यामलाल अलावे को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर आकास संगठन के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा, उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, जिला सचिव नानसिंह चौहान, अण्डारी चौहान,कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।