Ad2

अलीराजपुर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान, ग्राम रोडधा में आयोजित नशा मुक्ति अभियान में पुलिस अधीक्षक हुये उपस्थित

अभियान का उदेश्य अधिक से अधिक लोगों को नशे से होनें वाले गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराना

अलीराजपुर दिनांक 12 अक्टूबर-2022 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर को वर्चुअल बैठक में नशाखोरी के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाये जानें के निर्देश दिये गये थे। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा नशाखोरी पर पूर्व से ही जन जागरूकता अभियान चलाया हुआ है, जिसे ओर विस्तृतरूप देते हुये नशा मुक्ति अभियान के रूप में प्रारंभ किया गया है। 

जिले में महुआ शराब, ताडी एवं अंग्रेजी शराब का सेवन हरस्तर पर किया जाता है तथा महुआ शराब एवं ताडी ग्रामीण अंचलों में आसानी से भी उपलब्ध हो जाती है तथा ग्रामीण क्षैत्र में शराब/ताडी के सेवन से क्षणिक आवेश मे आकर हत्या, अपहरण, बलात्कार एवं छेडछाड जैसे गंभीर अपराध घटित होते हैं, जिससे ग्रामीण परिवार आर्थिक एवं सामाजिकरूप से काफी प्रभावित होता है, जिसके लिये आवश्यक है, कि अधिक से अधिक लोगों को नशा मुक्ति अभियान से जोडा जाकर नशाखोरी में लिप्त व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में लाया जाकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण में पुलिस मददगार साबित हो सके।

आज दिनांक 12 अक्टूबर को थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रोडधा बाबादेव फलिया क्लस्टर भवन मे नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष एवं बच्चें उपस्थित रहे। उक्त आयोजन के दौरान ग्राम रोडधा के ग्रामीणजनों को किसी भी प्रकार का नशा न करने एवं नशे से होनें वाले गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराया गया, पम्पलेट बांटे गये, नशा न करने एवं महिला/बच्चीयों का सम्मान करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। साथही नशे करके वाहन न चलानें की भी स्पष्ट हिदायत भी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पूर्व से ही नशे के विरूद्ध जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा था, जो माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान संपूर्ण जिलें में अब ओर वृहदस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा। ग्राम रोडधा मे नशा मुक्ति अभियान के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आदित्यराज सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर, थाना प्रभारी निरीक्षक तरोले एवं सरपंच श्री निरजंन पटेल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!