जयस जिला अध्यक्ष के पद पर विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश हुए पुनः निर्विरोध निर्वाचित
जयस टीम के युवा प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद के नेतृत्व में हुये समाज हित के अनेक कार्य
अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सुरेंद्र उद्यान में जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत की उपस्थिति में रखी गई।जिले के सभी विकासखंडों के सैकड़ों युवाओं के द्वारा बैठक में सहभागिता की गई।जिसमें सर्वसहमति से जिला अध्यक्ष के पद पर विक्रमसिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश को पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।जिससे जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि जयस युवा टीम प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले में समाज हित के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं।जिले के युवाओं के द्वारा उन्हें विश्वास कर पुनःज़िम्मेदारी दी है।इस अवसर पर अलीराजपुर क्षेत्र के विक्रम कनेश, ऋतुराज लोहारीया, राजेन्द्र सोलंकी, भूपेन्द्र रावत,भारत सोलंकी ,राकेश सोलंकी,विजय कनेश, महेश चौहान,सुरेश चौहान सरपंच, नहारसिंह रावत, विनोद डावर, रितेश अवस्या, रमेश मण्डलोई, राजू मंडलोइ, भुरू, गोलु,अश्विन सूनील, जोबट क्षेत्र से वीरेंद्र बघेल, निलेश डावर, मोतिसींह भूरिया, दिलीप डावर, रमेश डूडवे, भुरसिंह रावत, प्रदीप, राकेश डावर, लक्ष्मण डावर, मोहन बघेल, सागर रावत,संदीप बोरी क्षेत्र से हरीष बघेल, राजेश बघेल, सोहन बघेल, उदयगढ़ क्षेत्र से ठाकुर अजनार, विक्रम भयड़िया, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अजनार, सरदार अजनार, भाभरा क्षेत्र से दिनेश निनामा, दिलीप बामनीया, दलसिंह ,बरझर क्षेत्र से सरदार परमार,आम्बुआ से नानसिंह चौहान सरपंच, मुकेश रावत,मगन बामनीया, ठकरावसिंह,मोनु, मनोज,खट्टाली क्षेत्र से भारत मोर्य, प्रकाश मौर्य, जितेन्द्र मौर्य, सोंडवा विकासखण्ड से विक्की पटेल,शैलेंद्र डोडवा, अनिल खरत, भारतसिंह चौहान, रोहित खरत, संदीप डोडवा, बलजीतसिंह, गोविन्द डावर, अतुल तोमर जयस ब्लाक अध्यक्ष,सुनील चौधरी, प्रकाश जमोर, रसूल तोमर,नानपुर क्षेत्र से मालसिंह तोमर,सुनील सोलंकी, इलामसिंह, मुलेसिंह, नितेश चौहान, विकाश बघेल, भूपेन्द्र सरदार, चाँदपुर क्षेत्र से विक्रमसिंह बामनीया, देवसिंह, पारसिंह, दशम भिन्डे, थानसिंह, वीरेंद्र, रायसिंह, हेमता, नानला भाभर, करण,कठ्ठिवाडा से संदीप आदि युवा कार्यक्रता उपस्थित रहे बधाई एवं शुभकामनाएं दी