Ad2

जयस जिला अध्यक्ष के पद पर विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश हुए पुनः निर्विरोध निर्वाचित

जयस टीम के युवा प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद के नेतृत्व में हुये समाज हित के अनेक कार्य

अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की जिला कार्यकारिणी की बैठक सुरेंद्र उद्यान में जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत की उपस्थिति में रखी गई।जिले के सभी विकासखंडों के सैकड़ों युवाओं के द्वारा बैठक में सहभागिता की गई।जिसमें सर्वसहमति से जिला अध्यक्ष के पद पर विक्रमसिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कनेश को पुनः निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।जिससे जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। ज्ञात हो कि जयस युवा टीम प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जिले में समाज हित के अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं।जिले के युवाओं के द्वारा उन्हें विश्वास कर पुनःज़िम्मेदारी दी है।इस अवसर पर अलीराजपुर क्षेत्र के विक्रम कनेश, ऋतुराज लोहारीया, राजेन्द्र सोलंकी, भूपेन्द्र रावत,भारत सोलंकी ,राकेश सोलंकी,विजय कनेश, महेश चौहान,सुरेश चौहान सरपंच, नहारसिंह रावत, विनोद डावर, रितेश अवस्या, रमेश मण्डलोई, राजू मंडलोइ, भुरू, गोलु,अश्विन सूनील, जोबट क्षेत्र से वीरेंद्र बघेल, निलेश डावर, मोतिसींह भूरिया, दिलीप डावर, रमेश डूडवे, भुरसिंह रावत, प्रदीप, राकेश डावर, लक्ष्मण डावर, मोहन बघेल, सागर रावत,संदीप  बोरी क्षेत्र से हरीष बघेल, राजेश बघेल, सोहन बघेल, उदयगढ़ क्षेत्र से ठाकुर अजनार, विक्रम भयड़िया, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अजनार, सरदार अजनार, भाभरा क्षेत्र से दिनेश निनामा, दिलीप बामनीया, दलसिंह ,बरझर क्षेत्र से सरदार परमार,आम्बुआ से नानसिंह चौहान सरपंच, मुकेश रावत,मगन बामनीया, ठकरावसिंह,मोनु, मनोज,खट्टाली क्षेत्र से भारत मोर्य, प्रकाश मौर्य, जितेन्द्र मौर्य, सोंडवा विकासखण्ड से विक्की पटेल,शैलेंद्र डोडवा, अनिल खरत, भारतसिंह चौहान, रोहित खरत, संदीप डोडवा, बलजीतसिंह, गोविन्द डावर, अतुल तोमर जयस ब्लाक अध्यक्ष,सुनील चौधरी, प्रकाश जमोर, रसूल तोमर,नानपुर क्षेत्र से मालसिंह तोमर,सुनील सोलंकी, इलामसिंह, मुलेसिंह, नितेश चौहान, विकाश बघेल, भूपेन्द्र सरदार, चाँदपुर क्षेत्र से विक्रमसिंह बामनीया, देवसिंह, पारसिंह, दशम भिन्डे, थानसिंह, वीरेंद्र, रायसिंह, हेमता, नानला भाभर, करण,कठ्ठिवाडा से संदीप आदि युवा कार्यक्रता उपस्थित रहे बधाई एवं शुभकामनाएं दी

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!