मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला इकाई अलीराजपुर ने मोबाईल पोषण ट्रैकर एप को बंद करने हेतु , जिला कलेक्टर अलीराजपुर में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ भोपाल से सम्बन्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिला इकाई अलीराजपुर ने विभागीय अधिकारियों को ध्यान में लाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मैदानी कार्यकर्ता द्वारा मोबाईल पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने के लिए करने के दबाव बनाया जाता है। इस कार्य हेतु शासन स्तर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ना तो एंड्रॉयड मोबाईल उपलब्ध करवाया गया और ना ही खरीदने के लिए राशि जमा की जा रही है।
किसी कार्यकर्ता ने अपनी जेब से मोबाईल खरीद लिया है तो ऑनलाइन कार्य हेतु डाटा बैलेंस तक उपलब्ध नहीं कराया गया
कार्यकर्ता ने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश अनुसार अन्य विभागों का काम भी विभागीय अधिकारियों द्वारा दबाव बना कर करवाया जाता है। मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती नियम प्रक्रिया 1996 के तहत न्यूनतम योग्यता 5 वी से 8वी को पात्रता दी गई है ।
अलीराजपुर मध्य प्रदेश का शिक्षा से पिछड़ा आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां के अधिकतर गाव पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित है जहां पर मोबाईल नेटवर्किंग एवं बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण विभागीय जानकारी ऑनलाइन भेजने में कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ता है। इसलिए अलीराजपुर जिले में मोबाईल पोषण ट्रैकर एप से भेजी जाने वाली जानकारियां को बंद कर पूर्व की ऑफलाइन व्यवस्था को यथावत रखे जाने की मांग की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्तर कम होने से मोबाईल पोषण ट्रैकर एप से भेजी जाने वाली जानकारियां अंग्रेजी भाषा में होने से पड़ने ओर समझने में असमर्थ बताया । कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए,