कोविड-19धार प्रशासनिक अमला नगर में भ्रमण करते हुए नगरवासी को समझाइश देते हुए नगर की सभी दुकानो को बंद कराया By Juber Mohammad On Apr 8, 2021 504 🔊 ख़बर सुनें प्रदीप रावत बाग– बाग नगर में लगातार प्रशासन द्वारा के व्यापारियों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन का पालन करने की बात कहीं जा रही है, यदि नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो दुकान सिल की जाएगी चालानी कार्रवाई कि समझाइश दी। नायब तहसीलदार अनामिका आर्य व सी ओ योगेंद्र जी एवं थाना प्रभारी एम पी वर्मा एवं देवराम जी कि उपस्थिति मे । 504 Share