इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर। गत दिनो स्थानिय नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से समपन्न हुए। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने नगर की मातृशक्ति, शानदार नागरिको, समस्त पार्षदगण, कांग्रेसी नेताओ, पदाधिकारी-कार्यकर्ताओ सहित जिला प्रषासन का आभार माना है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि नगर के सम्पुर्ण वार्डो मे बिना भेदभाव के विकास कराना एवं स्वच्छता के मामले मे अलीराजपुर शहर को नंबर वन बनाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। श्रीमती पटेल ने कहा कि नगर की जनता ने हम पर भरोसा कर पुर्ण बहुमत के साथ नगरपालिका मे बिठाया है, हमारी परिषद उस पर खरा उतरने का भरपुर प्रयास करेंगी। नगर की जनता को बिना वजह नपा के चक्कर नही लगाने पडेगे ना ही उन्हे परेषान होना पडेगा, उसके लिए हमारी परिषद समय-समय पर नगर के सभी वार्डो मे जनसमस्या षिविरो का आयोजन पर मोके पर निराकण करने का प्रयास किए करेगी । श्रीमति पटेल ने पुनः जनता सहित प्रशासन का आभार व्यक्त किया है |