Ad2
Banner1

APL – 9 का हुआ आगाज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अतिथि में संपन्न हुआ

APL -9 (असाडपुरा प्रीमियम लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा, एस डी एम लक्ष्मी गामड़ एवं असाड़ा राजपूत अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल एवं क्षत्रिय राजपूत मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान के आतिथ्य में सपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद व दिवंगत स्व. हरजीत सिंह जी राठौर, स्व. पीयूष जी चंदेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया असाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष व युवा मंच के सभी पदाधिकारियों ने अतिथितो का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों एव सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छोटे से जीले में इस प्रकार आयोजन होगा बहुत बड़ी बात है, आलीराजपुर के अलावा बहार के भी खिलाड़ी इस APL में भाग ले रहे है बहुत अच्छा है सभी खिलाड़ी अच्छा खेले ओर वह आईपीएल में खेले यही हमारी ओर शुभकामनाएँ है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कई जिलो में सर्विस किया हैकिन्तु समाज स्तर पर क्रिकेट का आयोजन वह भी त्यौहार में आयोजित किया जा रहा है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है खेल भी भावना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है यह गर्व की बात है हमे यहां आकर अच्छा लगा।

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड पर आयोजित इस क्रिकेट मैच का शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की बोलिंग पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए हुए चौका जड़ा, इस वर्ष APL क्रिकेट टूनामेंट में पहले दिन कुल 4 मैच खेले गए जिसमे पहला मैच NRA राजपूत प्राइड्स एवं मेवाड़ इलेवन के बीच खेला गया, विजेता रही मेवाड़ इलेवन वही दूसरा मैच भाटी ब्लास्टर एवं गोवा सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया जिसमें विजेता रही गोवा सुपर जाइंट्स, तीसरा मैच मालवाई हिरोस एवं मेवाड़ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें विजेता रही माइवाई हिरोस, वही चौथा मैच गोवा सुपर जाइंट्स एवं NRA राजपूत प्राइड्स के बीच खेला गया जिसमें NRA राजपूत प्राइड्स विजेता रही, वही 24 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा टूनामेंट में कुल 5 टीमें मालवई हिरोस, NRA राजपूत प्राइड्स, भाटी ब्लास्टर्स, गोवा सुपर जाइंट्स, मेवाड़ इलेवन मालवई ने भाग लिया, कार्यक्रम में असाड़ा राजपूत समाज उपाध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर, दशरथ सिंह चंदेल, अरविंद सिंह जी गेहलोत, मानेंद्र सिंह गेहलोत, हेमन्त सिसौदिया, ज्ञानेंद्र सिंह गेहलोत, यतेन्द्र सिंह सोलंकी, संस्कार धाम अध्यक्ष नरेश वाघेला, चीतल सिंह पंवार, रवि तंवर, सुधांशु चंदेल, अमित भाटी, आदि उपस्थित रहे।

क्रिकेट टूनामेंट में अभिजीत शैलेंद्र सिंह राठौर, श्रीमती रंजना सुदेश सिंह वाघेला, अंकुर सिंह तंवर, धर्मेंद्र सिंह चौहान, लविन्द्र सिंह चौहान, लीलेंद्र सिंह वाघेला, जितेंद्र सिंह गेहलोत, व्रजेंद्र अमरेंद्र सिंह गेहलोत, ज्ञानेंद्र सिंह चावड़ा, तर्शित सिंह चावड़ा, श्रीमती रीना सतेंद्र सिंह चावड़ा, श्रीमती साधना संजय सिंह वाघेला, हर्ष सिंह सिसौदिया, गोविंदा सिंह भाटी, सौरभ सिंह परिहार, स्वतंत्र सिंह भाटी राहुल सिंह परिहार आदि का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम का संचालन शम्मी चावड़ा के द्वारा किया गया, उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी मोहित वाघेला ने दी।

असाडपुरा प्रीमियर लीग मैच को देखने के लिए राजपूत समाज की महिलाएं, बच्चियां, युवा, बड़े बुजुर्ग बड़ी संख्या में ग्राउंड पर आ रहे हैं यह आयोजन को लेकर समाज में अच्छा खासा उत्साह हमें प्रतिवर्ष देखने को मिल रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |