पदभार ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने ली शपथ,तीसरी बार कुर्सी पर बैठी सेना पटेल
अलीराजपुर आज नगरपालिका परिषद अलीराजपुर के अध्यक्ष श्रीमती सेना महेश पटेल एवं उपाध्यक्ष साबिर बाबा समेत समस्त पार्षदगण ने पदभार ग्रहण किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल जी भूरिया मुख्य अतिथि, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल की अध्यक्षता में,महेंद्र सिंह जी पाल प्रभारी मध्यप्रदेश कांग्रेस, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल आदि की उपस्थिति में आज सपथ लेकर तीसरी बार नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया गया। सर्वप्रथम माँ शरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित व दीपक जलाकर पदभार ग्रहण समारोह का आगाज किया गया तत्पश्चात श्री मती सेना पटेल ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर पदभार ग्रहण किया।
किसी के बहकावे में ना आएंगे हर वार्ड में विकास की गंगा बहायेंगे
समारोह में उध्बोधन के दौरान सेना पटेल ने जनता से कहा कि किसी की बातों में नही आते हुए नगर के हर वार्ड में विकास करेग । नगरपालिका संबधित कार्य मे किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नही होगी। नगर का विकास होगा।
जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे हम बिकाऊ नही,साबिर बाबा
नव निर्वाचित उपाध्यक्ष साबिर बाबा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीस तरह से जनता ने विश्वास कर हमें जिताया है हम (परिषद)उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे,हालांकि हमे खरीदने की बहुत कोशिश की गई लेकिन हम नही नही बिके यह बात कही।
अधिकारी कर्मचारी जनता को ना करे परेसान,विधायक मुकेश पटेल
पद ग्रहण समारोह में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल अधिकारी कर्मचारियों पर निशाना साधते हुए बोले कि जनता को परेसान किया जाता है छोटे छोटे कामो की लिए दौड़ाया जाता जो कि अब बर्दास्त नही किया जाएगा। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी बख्शा नही जाएगा।
बिजली,पानी,सड़क,सफाई को होगी प्राथमिकता महेश पटेल
वही अलीराजपुए के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि नगर की छोटी छोटी समस्याओ को परिषद के पहले एजेंडे में रखकर सुलझाया जाएगा। खासकर आदिवासी बहुल वार्डो में नाली की समस्या हमेशा बनी रहती है उसका सर्वप्रथम निराकरण होगा।
आगामी विधानसभा व लोकसभा में भी कांग्रेस को ही जिताये,हनी बघेल
पूर्व राज्य मंत्री व कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में व 2024 लोकसभा में कांग्रेस को जितना अपना लक्ष्य बनाना है । जिस तरह अलीराजपुर की जनता ने 2018 में विधायक के रूप में मुकेश पटेल को व वर्तमान में नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में सेना पटेल चुना इस बार भी कांग्रेस को ही जितना यह बात कही।
बिकाऊ नही इसबार टिकाऊ सरकार बनाएंगे, कांतिलाल भूरिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल जी भूरिया ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस तरह कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए खरीद फरोस्ति हुई और सरकार गिरी थी ऐसा अब नही होने देंगे आगामी चुनाव में मजबूती के साथ सरकार बनाएगी जो बिकाऊ नही टिकाऊ होगी।
पदग्रहण समारोह के अंत मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमरदास सेनानी द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया गया।