थाना जोबट पुलिस द्वारा अज्ञात चोर से वाहन चोरी का पर्दाफाश
शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
आज दिनांक 26.10.2022 को थाना जोबट पुलिस द्वारा अज्ञात चोर से वाहन चोरी का पर्दाफाश घटना दिनांक 01.10.2022 की रात्रि 01.00 बजे से 2.30 बजे के बीच अज्ञात आरोपी व्दारा फरियादि की हैडल लॉक कर अपने घर के सामने खट्टाली रोड जोबट में रखी हुई मो.सा. क्र.MP11NB8277 को चुराकर ले गये जिसकी किमत 30000/- रूपये थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हाजा में अप.क्र. 455/2022 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 26.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी के द्वरा चोरी की गई मो.सा. क्र.MP1INB8277 किमत 30000/- रूपये की जप्त किया वही आरोपी से थाना हाजा अप.क्र. 494/2022 धारा 379 भादवि.में चोरी गई होंडा साईन मो.सा. क्र. MP69MC4045 किमती 40000/- रूपये के संबंध में पूछताछ करते बताया कि आज से 20 दिन पहले दोपहर में कन्या छात्रवास जोबट के पास से एक होण्डा साईन मो.सा. चुराई थी जो मेरे घर पर छिपा कर रखी हैं। मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी के घर से एक होण्डा साईंन मो.सा. क्र. MP69MC4045 किमत 40000/- रूपये की जप्त की गई आरोपी के कब्जे से दो मो.सा. किमती 70000/- रूपये की बरामद की गई। वही विजय देवडा टी आई साहब शंकर जमरा साहब कैलाश हेडसाब वही पुलिस जवान मनीष चेनसिंग आदि का सरहानीय कार्य रहा।