Ad2

चारभुजा मंदिर प्रांगण में अनकोट महोत्सव धूमधाम से मनाया

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
भारत की पाकिस्तान पर आकर्षक जीत पर, विराट कोहली की आकर्षक रंगोली बनाई

बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । बड़ी खट्टाली में नव वर्ष चारभुजा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से अनकोट महोत्सव के साथ संपन्न हुआ। दोपहर 2:30 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ की आरती संपन्न हुई। आरती में जोबट अनु विभाग के एसडीएम देवकी नंदनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण वह धर्म प्रेमी जनता शामिल हुए। हरि सत्संग समिति ने मधुर भजन की प्रस्तुत की। आरती के पश्चात जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने भगवान की पूजा अर्चना की एवं काफी प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर महेश्वरी समाज, जैन समाज, राठौड़ समाज, ब्राह्मण समाज व अन्य समाज जनों ने अपनी-अपनी सहभागिता की आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

बड़ी खट्टाली के रांका (जैन) परिवार ने 23 अक्टूबर को खेले गए भारत की पाकिस्तान पर आकर्षक जीत के बाद आज गोवर्धन पूजा/भाई दुज के दिन सराफा बाजार में घर के आंगन में विराट कोहली की आकर्षक रंगोली बनाई जो कि आकर्षक लग रही है। दीपावली पर्व पर यू भी रंगोलियां बनाई जाती है और क्रिकेट का माहौल ही ऐसा था कि शानदार जीत रही। एक तरफ जीत दूसरी तरफ त्योहार का उल्लास और विराट जीत की आकर्षक रंगोली बनाई।

इस अवसर पर डीएमआर ग्रुप एवं ग्राम बड़ी खट्टाली सरपंच व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की और से पुरस्कार दिए गए। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार काव्यानी परवाल, द्वितीय पुरस्कार अदिति पवार एवं तृतीय पुरस्कार प्रियांशी परवाल को दिया गया। शेष प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार व हरि सत्संग समिति द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!