पुर्व विधायक स्व.कलावती भूरिया की जयंती पर स्थानीय सामुदायिक भवन जोबट में जाकर मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए गए
शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻
आज जोबट में पुर्व विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया की जयंती पर जोबट विधानसभा के युवा नेता मोनू बाबा ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार जी की उपस्तिथि में स्वर्गीय कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर फल फ्रूट वितरण किए यह लोग उपस्थित रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू अजनार जी जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र अजनार रफीक एवरग्रिन आमिर चौधरी रफीक मकरानी गणेश भामदरे सिमरोन बामनिया आदि टीम मोनू बाबा के कार्यकर्ता