अलीराजपुर:- जिला आमआदमी पार्टी के जिला संगठन के द्वारा सोंडवा ब्लॉक के ग्राम अट्ठा में आम आदमी पार्टी पाघधिकारियो और कार्यकर्ताओ के साथ दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। इस दीपावली मिलन समारोह में आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी के संगठन के विस्तार के लिए आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। कई युवाओं और वरिष्ठ लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे युवाओं और वरिष्ठ लोगो ने ग्राम अठ्ठा विकाश के मुद्दो को लेकर आम चर्चा की गई।
इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया , जिला सचिव राकेश जमरा,जिला यूथ विंग अध्यक्ष सुमसिंग रावत, जिला मीडिया प्रभारी राडिया पड़ियार, करण अवासिया पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोंडवा , रिकेश पटेल पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष ,सुनील तोमर पूर्व वार्ड 18 पार्षद उम्मीदवार ,जालु अवासिया, फूलसिंह अवासिया,बसंत भादलिया, तमाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।