Ad2
Banner1

शव को चोकी पर रखकर की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने दी समझाइश, शव का करे अंतिम संस्कार गिरफ्तारी होगी

अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

बरझर मे युवक कि मौत के बाद गुस्सा हुए उसके परिजन परिजन का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार चोकि पर शव रखकर उसके आरोपी को गिरफ्तार करने कि माँग कर रहे है मृत युवक के परिजन। तेज गति से आ रही एसयुवी ने एक युवक को बरझर मे टक्कर मार दी । दुर्घटना मे अर्जुन पिता धना उम्र 20 वर्ष कि मौके पर हि मौत हुए है बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार शाम करीब 7 बजे तक कि बताए जा रही है जानकारी अनुसार शिव मंदिर के पास सड़क किनारे बाइक पर बैठा था तभी अचानक तेज गति से आ रही एश्युवी ने उसे टक्कर मार दी इस मे अर्जुन कि मौके पर हि मौत हो गए सोमवार को सुबह बरझर हॉस्पिटल मे शव का पीएम किया गया है। बताया जा रहा है कि एश्युवी ग्राम कोठार के तेरसिँह वालिया कि बताए जा रही है जिसे रयलेश पिता नरसिँह एस्युवी चला रहा था। हादसे के बाद रयलेश फरार हो चुका है ।

पीएम के बाद परिजन शव लेकर बरझर पुलिस चोकि पर पहुँच गए है। परिजन का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करते है तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे । इस बात पर परिजन अड़ गए है। मौके पर पहुँच कर भाबरा थाना प्रभारी शिवराम जमरा जी इस दौरान चोकि प्रभारी मंडलोई समझाईस देते हुए व्यवस्था को संभाल रहे हैं

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साढ़े 11 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     अलीराजपुर नगर में हिन्दू समाज सामूहिक रूप से फाग यात्रा का आयोजन 30 मार्च शनिवार पंचमी को करेगा…     |         |         |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |