शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में सिकल सेल एनीमिया एवं हीमोग्लोबिन जाँच शिविर का हुआ आयोजन
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा, जिला-अलीराजपुर (म.प्र.)
कलेक्टर महोदय द्वारा दिनांक 03/11/2022 को गुगल मीट में दिये गये निर्देश के परिपालन में शासकीय महाविद्यालय, सोण्डवा में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोण्डवा के सहयोग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 04 नवंबर 2022 शुक्रवार की सिकल सेल एनीमिया जांच एवं हीमोग्लोबिन की जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक स्टॉफ के रक्त के नमुने लेकर सिकल सेल एंव हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा जांच उपरांत रक्तदान के मापदंड पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक स्टॉफ को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले सिकल सेल रक्तदान महाकुंभ में रक्तदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जावेगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये आयोजित शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एंव एन.एस.एस. स्वयसेवक उपस्थित रहे
उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अश्विन परमार, डॉ. निर्मला निंगवाल, डॉ. अभिषेक भट्ट, श्री जितेन्द्र जुकटिया लैब टेक्नीशियन एंव महाविद्यालय से प्रो. विशाल देवड़ा एंव एन.एस.एस. स्वयंसेवक कु रंजीला जमरा ललिता सोलंकी, सविता डावर, संजय चौहान का सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार द्वारा दी गई।
शासकीय महाविद्यालय, सोण्डवा