Ad2
Banner1

कस्बा मनावर रात्री में शिक्षक कॉलोनी में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर ( भाषण ) के दौरान मुस्लिम समुदाय एक वर्ग विशेष के विरूद्ध अश्लिल व गलत टिप्पणी किये जाने बाबद

शाहरुख खत्री / आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

मनावर में दिनांक 26.10.2022 को रात्री में शिक्षक कॉलोनी में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर ( भाषण ) के दौरान मुस्लिम समुदाय एक वर्ग विशेष के विरुद्ध अश्लिल व गलत टिप्पणी की गयी थी जिसके विरोध मे जोबट मुस्लिम खत्री पंच के द्वरा आज sdm के नाम तेहसिलदार को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे बताया गया है हमारे समाज के लगभग 90 प्रतिशत लोग अन्यत्र जगहों पर सेल ( कपड़े की दुकान ) व्यापार फिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे है ।

यह कि दिनांक 26.10.2022 को शिक्षक कॉलोनी मनावर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर के दौरान मुस्लिम समुदाय के सेल ( कपडा व्यापारियो ) के विरुद्ध तकरीर के दौरान अशोभनिय व अश्लिल टिप्पणी की है जिसका उच्चारण है । आज के दौर में मुस्लिम समुदाय के सेल पर कार्य करने वाले अपने घरो को औरतो के सुपुर्द छोड़कर दूसरे परदेशों में मेले लगाने चले जाते हैं और स्वयं भी अय्यासी में मसगुल रहते है और इधर घर पर उनकी औरते अय्यासीयों में डूबी जा रही है ) उक्त तकरीर का विडियो वॉटसअप समूह पर वायरल हुआ जिसे हमने भी देखा व सुना जिससे हमारी धार्मिक व निजी भावनाओं को अत्यन्त ठेस पहुंची है एवं समाज के लोगों में अत्यन्त अक्रोश पैदा हो गया है । उक्त मौलाना की इस प्रकार की तकरीर से हम खत्री समाज जिनकी कि परदेश में सेल ( कपड़ा दुकान ) के व्यापारी है हमारी समाज में बेइज्जती हुई है एवं उक्त तकरिस को अन्य लोगों के द्वारा सुनने के पश्चात हमारे समाज के विरूद्ध ओर लोगों का भी नजरिया गलत होता दिख रहा है जिससे हमारे समाज की महिलाओं की इज्जत पर सिधे सिधे गलत प्रहार हुआ है जिसमे ये उपस्थित रहे सदर मखुदीन खत्री हाजी मम्मू खत्री हाजी शब्बीर खत्री अमजद खत्री इकबाल खत्री उस्मान खत्री जुनेद खत्री रफीक खत्री शाकिर खत्री इरशाद खत्री अलानुर् खत्री आदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |