Ad2

कस्बा मनावर रात्री में शिक्षक कॉलोनी में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर ( भाषण ) के दौरान मुस्लिम समुदाय एक वर्ग विशेष के विरूद्ध अश्लिल व गलत टिप्पणी किये जाने बाबद

शाहरुख खत्री / आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

मनावर में दिनांक 26.10.2022 को रात्री में शिक्षक कॉलोनी में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर ( भाषण ) के दौरान मुस्लिम समुदाय एक वर्ग विशेष के विरुद्ध अश्लिल व गलत टिप्पणी की गयी थी जिसके विरोध मे जोबट मुस्लिम खत्री पंच के द्वरा आज sdm के नाम तेहसिलदार को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे बताया गया है हमारे समाज के लगभग 90 प्रतिशत लोग अन्यत्र जगहों पर सेल ( कपड़े की दुकान ) व्यापार फिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे है ।

यह कि दिनांक 26.10.2022 को शिक्षक कॉलोनी मनावर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मौलाना शमसाद आलम के द्वारा तकरिर के दौरान मुस्लिम समुदाय के सेल ( कपडा व्यापारियो ) के विरुद्ध तकरीर के दौरान अशोभनिय व अश्लिल टिप्पणी की है जिसका उच्चारण है । आज के दौर में मुस्लिम समुदाय के सेल पर कार्य करने वाले अपने घरो को औरतो के सुपुर्द छोड़कर दूसरे परदेशों में मेले लगाने चले जाते हैं और स्वयं भी अय्यासी में मसगुल रहते है और इधर घर पर उनकी औरते अय्यासीयों में डूबी जा रही है ) उक्त तकरीर का विडियो वॉटसअप समूह पर वायरल हुआ जिसे हमने भी देखा व सुना जिससे हमारी धार्मिक व निजी भावनाओं को अत्यन्त ठेस पहुंची है एवं समाज के लोगों में अत्यन्त अक्रोश पैदा हो गया है । उक्त मौलाना की इस प्रकार की तकरीर से हम खत्री समाज जिनकी कि परदेश में सेल ( कपड़ा दुकान ) के व्यापारी है हमारी समाज में बेइज्जती हुई है एवं उक्त तकरिस को अन्य लोगों के द्वारा सुनने के पश्चात हमारे समाज के विरूद्ध ओर लोगों का भी नजरिया गलत होता दिख रहा है जिससे हमारे समाज की महिलाओं की इज्जत पर सिधे सिधे गलत प्रहार हुआ है जिसमे ये उपस्थित रहे सदर मखुदीन खत्री हाजी मम्मू खत्री हाजी शब्बीर खत्री अमजद खत्री इकबाल खत्री उस्मान खत्री जुनेद खत्री रफीक खत्री शाकिर खत्री इरशाद खत्री अलानुर् खत्री आदि उपस्थित रहे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!