Ad 1

महिलाओ के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता का हुआ आयोजन

अलीराजपुर इसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा अलीराजपुर के तत्वाधान में नाबार्ड के सहयोग से इंदौर क्लस्टर हेड श्री नेतराम पाल एवं एरिया मैनेजर श्री मनराज परमार के सहयोग से महिलाओ के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता में संगम सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अलीराजपुर के विधायक श्री मुकेश पटेल,नगरपालिका अध्यक्ष श्री मति सेना महेश पटेल,सहायक उपनिरीक्षक श्री संजय मिश्रा की उपस्तिथि में अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जोनल आफिस श्री लक्ष्मण पाल,FRO सर और शाखा प्रबंधक श्री सोहन आरसे ने महिलाओ को बैंक की जानकारी दी जिसमे बैंक खाता,हितग्रही खाते का लेनदेन,डिजिटल,बैंकिग,आरडी,एफडी,बचत खाता, ए टी एम,बीमा एवं ग्राहकों को उनके व्यवसाय और आजीविका में वृद्धि के लिए प्रोत्साहन किया और महिलाओ को छोटे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

वित्तीय साक्षरता संगम सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा प्रबंधक श्री सोहन आक्से, इंदा मंडलोई,नरेंद्र राठौर,कमलेश भिंडे, नरेंद्र धनगया,मुकेश तोमर,राजेश चौहान,अविनाश चौहान,विकाश राठौर एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |