Ad2
Banner1

नगर के वार्डो में फैल रही गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों से जनता हो रही परेशान जवाबदार खामोश

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
नगर जोबट के वार्ड नंबर 6 में सड़क किनारे फैली गंदगी। मकान के प्लाटों पर देखा जा सकता हैं, कूड़े –कचरे का ढेर

जोबट:- नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर नगरीय निकाय प्रशासन की ओर से सफाई अभियान में लाखों रूपए खर्च किए जा रहे है लेकिन धरातल पर उतरकर देखे तो हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । 

बता दे की नगर के वार्ड 6 में आने वाले शिव मार्ग और लक्ष्मीगंज मार्ग स्थित जैन मंदिर के ठीक पीछे निजी जमीन पर निर्माण हो चुके मकान का मलबा और गिट्टी का ढेर लगा दिया गया है और उस पर लोगों द्वारा कुडा कचरा, झूठन डालने से गंदगी का अंबार लग गया है, जिसकी कई बार नगर परिषद में शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला । नगर परिषद की लापरवाही के चलते इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है । कूड़े कचरे के बने ढेर से नगरवासियों को अत्यधिक दुर्गंध का समाना करना पड़ रहा है और साथ ही बिमारी फैलने का डर सताने लगा है ।

अधिकारियों से लेकर पार्षदों तक की शिकायत मगर समाधान आज तक नहीं

आप को बता दे।की नगर परिषद के अधिकारियों एवं पार्षदों को कई बार कहने के बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया या कहे की आज दिनांक तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है । इस को लेकर अब जनता ने शिवराज मामा का दरवाजा खटखटाया है यानी कहे तो सीएम हेल्पलाइन पर इस समस्याओं को लेकर भी शिकायत की है जिसके बाद अब नगर परिषद के समस्याओं को किस तरह से हल करती है, अब देखना यह है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |