Ad 1

नगर के वार्डो में फैल रही गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों से जनता हो रही परेशान जवाबदार खामोश

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
नगर जोबट के वार्ड नंबर 6 में सड़क किनारे फैली गंदगी। मकान के प्लाटों पर देखा जा सकता हैं, कूड़े –कचरे का ढेर

जोबट:- नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर नगरीय निकाय प्रशासन की ओर से सफाई अभियान में लाखों रूपए खर्च किए जा रहे है लेकिन धरातल पर उतरकर देखे तो हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । 

बता दे की नगर के वार्ड 6 में आने वाले शिव मार्ग और लक्ष्मीगंज मार्ग स्थित जैन मंदिर के ठीक पीछे निजी जमीन पर निर्माण हो चुके मकान का मलबा और गिट्टी का ढेर लगा दिया गया है और उस पर लोगों द्वारा कुडा कचरा, झूठन डालने से गंदगी का अंबार लग गया है, जिसकी कई बार नगर परिषद में शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला । नगर परिषद की लापरवाही के चलते इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है । कूड़े कचरे के बने ढेर से नगरवासियों को अत्यधिक दुर्गंध का समाना करना पड़ रहा है और साथ ही बिमारी फैलने का डर सताने लगा है ।

अधिकारियों से लेकर पार्षदों तक की शिकायत मगर समाधान आज तक नहीं

आप को बता दे।की नगर परिषद के अधिकारियों एवं पार्षदों को कई बार कहने के बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया या कहे की आज दिनांक तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है । इस को लेकर अब जनता ने शिवराज मामा का दरवाजा खटखटाया है यानी कहे तो सीएम हेल्पलाइन पर इस समस्याओं को लेकर भी शिकायत की है जिसके बाद अब नगर परिषद के समस्याओं को किस तरह से हल करती है, अब देखना यह है।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |