Ad 1

नगर के वार्डो में फैल रही गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों से जनता हो रही परेशान जवाबदार खामोश

शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
नगर जोबट के वार्ड नंबर 6 में सड़क किनारे फैली गंदगी। मकान के प्लाटों पर देखा जा सकता हैं, कूड़े –कचरे का ढेर

जोबट:- नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर नगरीय निकाय प्रशासन की ओर से सफाई अभियान में लाखों रूपए खर्च किए जा रहे है लेकिन धरातल पर उतरकर देखे तो हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । 

बता दे की नगर के वार्ड 6 में आने वाले शिव मार्ग और लक्ष्मीगंज मार्ग स्थित जैन मंदिर के ठीक पीछे निजी जमीन पर निर्माण हो चुके मकान का मलबा और गिट्टी का ढेर लगा दिया गया है और उस पर लोगों द्वारा कुडा कचरा, झूठन डालने से गंदगी का अंबार लग गया है, जिसकी कई बार नगर परिषद में शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला । नगर परिषद की लापरवाही के चलते इस वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है । कूड़े कचरे के बने ढेर से नगरवासियों को अत्यधिक दुर्गंध का समाना करना पड़ रहा है और साथ ही बिमारी फैलने का डर सताने लगा है ।

अधिकारियों से लेकर पार्षदों तक की शिकायत मगर समाधान आज तक नहीं

आप को बता दे।की नगर परिषद के अधिकारियों एवं पार्षदों को कई बार कहने के बाद भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया या कहे की आज दिनांक तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है । इस को लेकर अब जनता ने शिवराज मामा का दरवाजा खटखटाया है यानी कहे तो सीएम हेल्पलाइन पर इस समस्याओं को लेकर भी शिकायत की है जिसके बाद अब नगर परिषद के समस्याओं को किस तरह से हल करती है, अब देखना यह है।

फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |