Ad 1

कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूलों और उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट:- जोबट के ग्राम उंडारी में शासकीय प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल और आंगनवाड़ी का शुक्रवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया एंव व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही उंडारी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी कलेक्टर ने दौरा कर जायजा लिया ।

साथ ही कलेक्टर सिंह ने कक्षा 5 वी के बच्चो को 22 नवम्बर को होने वाली नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे की मिड टर्म परीक्षा के बारे में लगभग डेढ़ घंटे अभ्यास करवाया और बच्चो से सवाल जवाब करवाए । बच्चो को भारत के नक्शे के माध्यम से दिशाओं के बारे में जानकारी दी व घड़ी देखना भी सिखाया । और शिक्षकों को निर्देश दिए कि आने वाली मिड टर्म परीक्षा की तैयारी सभी बच्चों को अच्छे से करवाए ।

कलेक्टर के साथ आए अतिरिक्त संयुक्त कलेक्टर जानकी यादव, एपीसी अविनाश वाघेला द्वारा भी बच्चो को अभ्यास करवाया गया ।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण कर लोगों पर्याप्त राशन मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली ,लोगो से समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

उंडारी में निरीक्षण करने के बाद ग्राम पानगोला में भी निरीक्षण किया और वहां भी बच्चों को परीक्षा के लिए अभ्यास करवाया ।

इस मौके पर जोबट बीआरसी प्रवीण प्रजापत और जनशिक्षक अमन सिंह चौहान उपस्थित रहे ।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |