जोबट की जनता ध्यान दें अब आपको खुद करनी होगी अपनी सुरक्षा क्योंकि नगर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद है
आदिल मकरानी/शाहरुख खत्री की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट नगर का काफी समय से विस्तार होता जा रहा है लेकिन 15 वार्डों के इतने बड़े नगर में 15 कैमरे ही लगे जिसमें से अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं तो कहीं पर सिर्फ कैमरों के पोल ही खडे है लेकिन कैमरे मौजूद ही नहीं है लंबे समय से बंद पड़े कैमरे धूल खा रहे हैं लगातार सूचनाएं देने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे है एक के बाद एक नगर में हो रही चोरियों के बावजूद भी कैमरो को ठीक नहीं किया जा रहा है हाल ही में कुछ दिन पहले पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के घर में भी लाखों रुपए की चोरी हुई थी लेकिन केमरो का बंद होना कहीं ना कहीं चोरो के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ पुलिस कंट्रोल रूम में लगे डीवीआर की एलईडी काफी समय से बंद है जिस वजह से पुलिस द्वारा नगर के चौराहो व मुख्य मार्गों पर जो निगरानी रखी जा रही थी उसमें बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके लिए पुलिस थाना जोबट द्वारा नगर परिषद को एक पत्र भी लिखा गया था लगातार नगर के वरिष्ठ लोगों द्वारा सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने के मुद्दे उठाए गए हैं
लेकिन क्या कारण है कि नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रही है क्या आगे भी नगर परिषद कोई ठोस कदम उठाएगी या फिर जोबट में इसी प्रकार से चोरों के हौसले बुलंद होते रहेंगे कुछ दिन पूर्व ही जोबट विधायक ने कैमरे को ठीक कराने का आश्वासन दिया था