Ad2

महिला की लज्जा भंग करने वाले अभियुक्त को 1 वर्ष का कारावास

थांदला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रमिला रॉय द्वारा अभियुक्त शानू उर्फ शांति लाल पिता थावरिया भूरिया निवासी बानियापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रु अर्थ दंड से दंडित।

अभियोजन मीडिया प्रभारी थांदला वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 24 नवंबर 2016 को रात्रि 7:30 बजे पीड़िता बीमार होने से बड़वाई के लिए थांदला दरगाह पर झाड़ फूंक करवाने गई थी। वापस अपने घर ग्राम जूनी रंभापूर जा रही थी तो रंभापुर में बनियापाड़ा का शानू मिला तो पीड़िता ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर पर उतार देने को कहा और मोटरसाइकिल पर बैठकर अभियुक्त के साथ अपने घर जा रही थी । दरगाह के पास में पीड़िता ने अभियुक्त से उतारने के लिए कहा परंतु अभियुक्त शानू ने दरगाह के पास पहुंचने पर भी पीड़िता को मोटरसाइकिल से नहीं उतारा और जबरन जंगल तरफ ले गया। पीड़िता ने तालाब के किनारे उतारने का कहा परंतु अभियुक्त ने तालाब के किनारे भी नहीं उतारा और जंगल ले गया, वहां पर पीड़िता को मोटरसाइकिल से उतार कर बुरी नियत से दोनों हाथों से पकड़ लिया। पीड़िता ने धक्का देकर अभियुक्त शानू से अपने आप को छुड़ाया। चिल्लाने पर उसकी आवाज़ सुनकर गबजी और थावरा आ गए जिन्हे पीड़िता ने घटना के बारे में बताया ।थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर अभियुक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 351/16 धारा 354 भादवि की रिपोर्ट दर्ज की गयी। अनुसंधान के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया । राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी वर्षा जैन द्वारा किया गया।

वर्षा जैन

मीडिया सेल प्रभारी

थांदला झाबुआ मध्य प्रदेश

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!