Ad 1

महिला की लज्जा भंग करने वाले अभियुक्त को 1 वर्ष का कारावास

थांदला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रमिला रॉय द्वारा अभियुक्त शानू उर्फ शांति लाल पिता थावरिया भूरिया निवासी बानियापाड़ा तहसील थांदला जिला झाबुआ एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रु अर्थ दंड से दंडित।

अभियोजन मीडिया प्रभारी थांदला वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 24 नवंबर 2016 को रात्रि 7:30 बजे पीड़िता बीमार होने से बड़वाई के लिए थांदला दरगाह पर झाड़ फूंक करवाने गई थी। वापस अपने घर ग्राम जूनी रंभापूर जा रही थी तो रंभापुर में बनियापाड़ा का शानू मिला तो पीड़िता ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर घर पर उतार देने को कहा और मोटरसाइकिल पर बैठकर अभियुक्त के साथ अपने घर जा रही थी । दरगाह के पास में पीड़िता ने अभियुक्त से उतारने के लिए कहा परंतु अभियुक्त शानू ने दरगाह के पास पहुंचने पर भी पीड़िता को मोटरसाइकिल से नहीं उतारा और जबरन जंगल तरफ ले गया। पीड़िता ने तालाब के किनारे उतारने का कहा परंतु अभियुक्त ने तालाब के किनारे भी नहीं उतारा और जंगल ले गया, वहां पर पीड़िता को मोटरसाइकिल से उतार कर बुरी नियत से दोनों हाथों से पकड़ लिया। पीड़िता ने धक्का देकर अभियुक्त शानू से अपने आप को छुड़ाया। चिल्लाने पर उसकी आवाज़ सुनकर गबजी और थावरा आ गए जिन्हे पीड़िता ने घटना के बारे में बताया ।थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर अभियुक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 351/16 धारा 354 भादवि की रिपोर्ट दर्ज की गयी। अनुसंधान के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्क से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया । राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी वर्षा जैन द्वारा किया गया।

वर्षा जैन

मीडिया सेल प्रभारी

थांदला झाबुआ मध्य प्रदेश

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |