देश के सबसे बड़े संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ( जयस ) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोहन नारायण शर्मा पर एफआईआर और एक्ट्रोसिटी की मांग कर सौपा ज्ञापन
पिछले दिनों हुए बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में पारा स्थित ज़िला स्तरीय टंट्या मामा प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मंच साझा कर देश के सबसे बड़े संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ( जयस) को नक्सलवाद – आतंकवाद से सम्बंध और टुकड़े टुकड़े में पड़े रहने वाला संगठन बता कर अभद्र टिप्पणी की, जिसके खिलाफ़ ज़िले के सक्रिय कार्यकर्ता ने तुरंत *ज़िला जयस उपाध्यक्ष अरविंद जी कनेश* के नेतृत्व में आलीराजपुर कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले को ज्ञापन के माध्यम से एक्ट्रोसिटी और एफआईआर हेतु अवगत करवा जा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।
ज्ञापन में शामिल विक्रम सिंह बामनिया (चांदपुर बोकड़िया) , करण चौहान कट्ठीवाड़ा, लालू चौहान गिराला, थानू चौहान, एसीएस ज़िला अध्यक्ष विजय कनेश , राकेश वास्कले , रामसिंह वास्कले, देवसिंह बामनिया , गणेश कनेश , झिंनका कनेश , राकेश डावर , सलीम कनेश , सोमसिंह डुडवे , सुरसिंह भिड़े उपस्थित रहें।