सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट मैं तोड़े गए पुराने शौचालय नही की कोई वैकल्पिक व्यवस्था
आदील मकरानी की रिपोर्ट
अस्पताल परिसर में लगा गंदगी का अंबार बिखरे पड़े है शराब के टीन
जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुराने शौचालय को तोड़ दीया है लेकिन नहीं की गई कोई मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था मरीजों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना इसके अलावा पहली मंजिल पर जो शौचालय बने हुए हैं उनके अंदर सीट का पानी बाहर आ रहा है गन्दगी ओर बदबु के कारण शौचालय का इस्तेमाल करना तो दूर की बात है वहां पर जाना भी स्वास्थ खराब कर सकता है
अस्पताल परिसर में पानी के लिए फिल्टर वाटर फ्रीज लगा तो हुआ है लेकिन लंबे समय से फ्रीज बंद है फ्रिज मैं सिन्टेक्स की जिस टंकी से पानी की सप्लाई जुड़ी हुई है उसे 8-12-2019 के बाद से टंकी साफ नहीं की गई है यही नहीं जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही इस हद तक बढ़ चुकी है कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं पर जगह-जगह शराब के डब्बे बिखरे पड़े नजर आ रहे हैं गन्दगी के कारण हो रहे मच्छरो से मरीजों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है अस्पताल के अलग-अलग कोनों में गन्दगी का ढेर लग रहा है वैक्सीन कक्ष के बाहर एक्सपायर दवा गोलीयो को अगर बच्चे गलती से खा लेते है तो जान जाने का खतरा भी बना रहता है अधिकारियों का अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नही देना साफ सफाई ना करा कर मरीजों के स्वास्थ्य व उनकी जान के साथ खिलवाड़ कीया जा रहा है