श्री चंदेरी के सेवानिवृत पर सम्मान कर विदाई दी
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर | स्थानीय कलेक्टर कार्यालय मे पदस्थ सहायक अधीक्षक अलाऊद्दीन चंदेरी के सेवानिवृत होने पर कार्यालय सभाकक्ष मे विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने श्री चंदेरी को शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेटकर उनका सम्मान किया | कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक अधीक्षक श्री चंदेरी के सेवा कार्यकाल की सराहना की |
पश्चात् अपर कलेक्टर सीएल चनाप, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव, सहायक आयुक्त जेएस डामोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारिगण ने श्री चंदेरी का फूल मालाओ से स्वागत कर उनके सेवाकाल मे रहते हुवे उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की | श्री चंदेरी के सेवानिवृत होने पर विधायक मुकेश पटेल द्वारा उनके निवास स्थान पहुंचकर उनक़ो शाल श्रीफल भेटकर स्वागत किया तथा उनके प्रशासनिक कार्यों की तारीफ की | साथ ही स्थानीय बहारपुरा स्थित बर्फ फ़ेक्ट्री पर समाजजनो, परिवारजनो सहित इष्ट-मित्रो ने सेवानिवृत श्री चंदेरी का हार-फूल से स्वागत किया | उल्लेखनीय है सेवानिवृत श्री चंदेरी ने अपने कार्यकाल के दौरान शासकीय कार्य पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ सम्पादित किए है | ज्ञात रहे की श्री चंदेरी द्वारा 40 वर्ष और 6 माह की सेवा एक ही स्थान पर रहकर पूर्ण की है, जो की अपने आप मे एक उपलब्धि है |