Ad2

रणजीत क्लब बडवानी के स्वीमिंगपुल में लापरवाही से हुई बच्चे की मौत के मामले में आरोपी को दो साल की जेल व जुर्माने से दण्डित किया

बड़वानी 30 दिसम्बर 2022/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटट श्रीमती सीता कन्नौजे ने पारित अपने फैसले में आरोपी छगन पिता ठुसिया मंडलोई बडवानी की धारा 304ए भादवि में 2 वर्ष की जेल एवं 1000 रूपये से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी सुश्री कीर्ति चैहान द्वारा की गई।

अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चैहान ने बताया कि घटना8 जुलाई 2017 को फरियादी अपने लड़को मोहम्मद शाहिद(अमन) एवं मोहम्मद अरशद को महाराणा रणजीतसिंह तरणताल स्वीमिंग पुल बडवानी में नहाने व तैरने सीखाने हेतु ले गया था जहां पर फरियादी को स्वीमिंग ट्रेनर ने कहा कि महिलाएं तैर रही हैं, आप बच्चे हमारे हवाले कर दो। पूरी जवाबदारी हमारी व हमारे संचालक की है, आप अंदर नहीं जा सकते, तब दोनों बच्चे स्वीमिंग पुल में चले गए, उसे बाहर ही खड़ा रखा । करीब 10 मिनट बाद उसका छोटा लड़का मोहम्मद अरशद आया । उससे फरियादी ने पूछा शाहिद कहां है, तो छोटे लडके ने कहा कि भाई बाहर आ गया होगा इसलिए वह भी आ गया तब लड़का मोहम्मद शाहिद नहीं दिखा। फरियादी ने स्वीमिंग पुल में देखा तो उसका लडका 6 फीट 6 इंच वाली गहराई में डूबा था, जिसे उसने निकाला व मौके पर प्राथमिक ईलाज डॉ प्रकाश बरफा एवं डॉ स्वर्णकार द्वारा किया गया, शासकीय अस्पताल लाया जहां पर उसके लडके मोहम्मद शाहिद उर्फ अमन मृत घोषित कर दिया फिर सांई अस्पताल ले गया । वहां पर उसके लडके मोहम्मद शाहिद उर्फ अमन को मृत कर घोषित किया गया। जांच एवं कथन से प्रथम दृष्टया महाराणा रणजीतसिंह स्वीमिंग पुल के उपस्थित स्वीमिंग ट्रेनर द्वारा मृतक अमन के नहाते समय ध्यान नहीं दिया जाकर लापरवाही बरती जाने से उसकी स्वीमिंग पुल में डूब जाने से मृत्यु होना पाये जाने से अभियुक्त का कृत्य धारा-304 “ए“ भारतीय दंड संहिता का पाये जाने से पुलिस थाना बड़वानी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचता पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!