Ad2
Banner1

चावल से भरा ट्रक जब्त ,गरीबों के राशन पर अनाज माफियाओं का डाका जिले में अनाज माफीया रुकने का नाम नहीं ले रहे है

अलीराजपुर/आम्बुआ पेट्रोल पंप के पास सुचना मिलने पर एक ट्रक कंमाक MH 18 BG 5688 को तहसीलदार व पुलिस विभाग ने जब्त कर थाने ले गए है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि उक्त अनाज आजाद नगर के एफ सी आई गोडाऊन बेहड़वा से लाया गया है जो कही निर्धारित क्षैत्र के बाहर भेजा जा रहा था 

महेश पटेल ने कलेक्टर से जाँच की मांग की

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर अलीराजपुर से मांग की है कि सरकारी गोडाउन के माल का सैंपल और गाड़ी के माल का सैंपल का मिलान किया जाए तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकारी माल है और जिस व्यापारी के यहां से माल भरना बताया जा रहा है उस व्यापारी का स्टाक भी चेक किया जाए कि उसने गलत बिल या गलत बिल्टी क्यों बनाई है। इन सब की जाँच होना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो

 

आपको बता दें अलीराजपुर जिले में गरीबों का राशन ऐसे ही गुजरात भैजा जा रहा है जिसके चलते कहीं बार कार्यवाही होती है पर फिर वही लोग अपने काम को अंजाम देते हैं यदि वाहन मालिक पर FIR हो तो कोई भी वाहन मालिक इस तरह से अवैध माल नहीं भरे मगर क्या करें सब का साथ सबका विकास हो रहा है बस गरीबों की थाली खाली हो रही है जिससे किसी को कोई मतलब नहीं अभी कुछ माह पहले चांदपुर वह छकतला पुलिस ने भी चावल से भरे ट्रक को जब्त किया था जिसको अलीराजपुर एफ सी आय में खाली करालिया गया था।

उक्त वाहन कंमाक MH 18 BG 5688 में भरे माल की जांच की जा रही फिलहाल खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |