Ad2
Banner1

चावल से भरा ट्रक जब्त ,गरीबों के राशन पर अनाज माफियाओं का डाका जिले में अनाज माफीया रुकने का नाम नहीं ले रहे है

अलीराजपुर/आम्बुआ पेट्रोल पंप के पास सुचना मिलने पर एक ट्रक कंमाक MH 18 BG 5688 को तहसीलदार व पुलिस विभाग ने जब्त कर थाने ले गए है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि उक्त अनाज आजाद नगर के एफ सी आई गोडाऊन बेहड़वा से लाया गया है जो कही निर्धारित क्षैत्र के बाहर भेजा जा रहा था 

महेश पटेल ने कलेक्टर से जाँच की मांग की

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर अलीराजपुर से मांग की है कि सरकारी गोडाउन के माल का सैंपल और गाड़ी के माल का सैंपल का मिलान किया जाए तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकारी माल है और जिस व्यापारी के यहां से माल भरना बताया जा रहा है उस व्यापारी का स्टाक भी चेक किया जाए कि उसने गलत बिल या गलत बिल्टी क्यों बनाई है। इन सब की जाँच होना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो

 

आपको बता दें अलीराजपुर जिले में गरीबों का राशन ऐसे ही गुजरात भैजा जा रहा है जिसके चलते कहीं बार कार्यवाही होती है पर फिर वही लोग अपने काम को अंजाम देते हैं यदि वाहन मालिक पर FIR हो तो कोई भी वाहन मालिक इस तरह से अवैध माल नहीं भरे मगर क्या करें सब का साथ सबका विकास हो रहा है बस गरीबों की थाली खाली हो रही है जिससे किसी को कोई मतलब नहीं अभी कुछ माह पहले चांदपुर वह छकतला पुलिस ने भी चावल से भरे ट्रक को जब्त किया था जिसको अलीराजपुर एफ सी आय में खाली करालिया गया था।

उक्त वाहन कंमाक MH 18 BG 5688 में भरे माल की जांच की जा रही फिलहाल खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |