अनाज माफियाओ पर सरकार का कसा शिकंजा, अनाज हेराफेरी में शामिल 6 लोगो पर हुई एफ आई आर
कांग्रेस नेता महेश पटेल के कड़े प्रयास से हुई कारवाही
अलीराजपुर गत दिनों अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में अनाज से भरा ट्रक पकड़ने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था । जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा हरकत में आकर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनीता मसराम द्वारा आम्बुआ थाने पर आवेदन दिया गया। जिसके बाद ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सरकारी अनाज की कालाबाजारी में शामिल कुल 6 लोगो के नाम एफ आई आर दर्ज की गई। केंद्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम जोबट विजय पिता रामलाल देवड़ा निवासी जोबट, शाखा प्रबंधक MPWLC जोबट सुरेश पिता केकड़िया निवासी जोबट,दिनेश पिता वेस्ता निवासी जोबट,धनराज पितरंचन्द्र माहेश्वरी निवासी कुक्षी जिला धार,अंकित पिता धनराज माहेश्वरी निवासी कुक्षी जिला धार,सुनील अग्रवाल निवासी जोबट आदि लोगो पर कार्यवाही करते हुए धारा 3/7 एवं 406,409,420 एफ आई आर दर्ज की गई है। महेश पटेल द्वारा बताया गया है कि पुलिस जांच के दौरान और भी कई बड़े अनाज माफियाओ के नाम का खुलासा होने की संभावना है।
कांग्रेस नेता महेश पटेल के कड़े प्रयास से हुई कार्यवाही
कांग्रेश के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जांच कर दोषियों के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग की गई थी। फलस्वरूफ़ अलीराजपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही सहारनीय है।