सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी द्वारा सेवानिर्वत चंदेरी एवं खान साहब का शाल-श्रीफल भेटकर किया सम्मान
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
आलीराजपुर | स्थानीय सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी के तत्वाधान में
कलेक्टर कार्यालय मे पदस्थ सहायक अधीक्षक अलाउद्दीन चंदेरी एवं आदिवासी विभाग के लेखापाल एम.आर. खान की सेवानिवृत्ति पर उनका हार फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया |
इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवं मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे |
सेवा कार्यकाल की सराहना की
संस्था अध्यक्ष रफीक कुरैशी ने बताया कि दोनों अधिकारी-कर्मचारी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान कार्यक्रम शुक्रवार रात्री को जबरन कालोनी एकता नगर मे आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां एवं अध्यक्षता हाजी ईक़बाल मंसूरी तथा विशेष अतिथि नपा उपाध्यक्ष साबीर बाबा थे | कार्यक्रम में संस्था के सदस्य एवं मुस्लिम समाजजनो ने
चंदेरीजी और खान साहब का फूल मालाओ से स्वागत किया गया | अतिथियों ने चंदेरी एवं खान साहब के सेवा कार्यकाल की सराहना कर उन्हें कार्य के प्रति ईमानदार एवं निष्ठावान कर्मचारी बताया | कुरैशी ने बताया कि इस मौके पर नआत शरीफ का प्रोग्राम रखा गया | जिसमें मशहूर शायर सिराज तन्हा ने नबी-ए-पाक की शान मे एक से बढ़कर एक नआत शरीफ पढ़कर सुनाई | जिसमे उपस्थितजनों द्वारा जमकर दाद दी गई | कार्यक्रम मे मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा ने भी जोरदार नआत शरीफ सुनाई | इस दौरान सहभोज का भी आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्था के सर्वश्री हाजी आरिफ बलोच, शाकिर अली रूबी, एडवोकेट जुनैद कुरेशी,डॉ. शकील शेख,फिरोज बाबूजी, अरशद लुहार,जिहाल मंसूरी,ईस्माईल मंसूरी सादिक चंदेरी,आशिक़ मंसूरी,शफ़ीक़ चंदेरी, शाहिद मंसूरी,शब्बीर अली,फ़ैज़ान मंसूरी सहित अन्य समाजजनो ने दोनों सेवानिर्वत कर्मचारी की लम्बी उम्र की दुआएँ की गई |