15 जनवरी 2023 कों प्रातः 10 बजे से लगभग 2 बजे दोपहर तक बिजली(लाइट) बन्द रहेगी
कार्य पूर्ण होने पर पहले भी लाइट चालु कि जा सकती है
उदयगढ़ की जनता से आग्रह किया जाता है कि बिजली से संबंधित कोई कार्य हों तो पहले पूर्ण कर ले।
बिजली बन्द करके का कारण बताया गया है मेंटेनेंस एवम् अन्य कार्य करना बताया गया है। जबकि निर्देश अनुसार यह कार्य कार्य ही पूर्ण करना था ओर पुरे नगर की लाइट बंद करना थी। परंतु आज मकर संक्रांति का त्योहार होने के कारण से यह कल सुबह लाइट बन्द की जाएंगी।