आकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगन सोलंकी (आईआरएस) के प्रथम अलीराजपुर आगमन पर किया स्वागत
प्रदेशाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा जिले के शत प्रतिशत कर्मचारी -अधिकारी आकास की सदस्यता लेंवे
अलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के प्रदेशाध्यक्ष जगन सोलंकी (आईआरएस)इनकम टैक्स विभाग जॉइंट कमिश्नर भारत सरकार के अलीराजपुर में पहली बार आगमन पर जिला आकास इकाई के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर एवं टीम के द्वारा तोमर सदन में फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
श्री सोलंकी ने कहा कि यह संगठन आदिवासी कर्मचारी-अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन हैं जिसमें शासकीय, अर्धशासकीय उपक्रम एवं निगम मंडलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर एसआरएस,आईपीएस, आईएफ़एस एवं आईएएस अधिकारियों सहित सभी विभाग के कर्मचारी- अधिकारियों का संगठन हैं।संगठन की मजबूती के लिए विभाग वार सूची तैयार कर जिले के शत प्रतिशत लोक सेवकों को सदस्यता दिलाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने के निर्देशित दिये गये है।इस अवसर पर आकास जिला सचिव केरमसिंह चौहान,जिला कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत, आजीवन सदस्य गुलाबी तोमर, शीला ओहरिया आदि उपस्थित रहें।