Ad2
Banner1

पटवारी के ऊपर तहसीलदार के नाम रिश्वत मांगने का आरोप,कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

अलीराजपुर:- अलीराजपुर तहसील के ग्राम थोड़सिंधी के हल्का पटवारी द्वारा ग्रामीणों से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत लेकर ग्राम थोड़सिंधी के पटेल एवं अन्य ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों द्वारा एसडीएम लक्ष्मी गामड़ से मुलाकात कर अपना शिकायती आवेदन दिया। 

आवेदन में बताया गया है कि थोड़सिंधी के हल्का पटवारी कुलदीप भिंडे द्वारा हम ग्राम वासियों से नामांतरण,बंटवारा, ट्रेस नक्शा आदि कामों में रिश्वत मांगते हैं,नशे में अभद्र व्यवहार करते हैं,तथा हम ग्रामीणों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण काफी परेशान हैं। इसलिए उक्त पटवारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए एवं ग्राम हल्का अन्य पटवारी को सौंपा जाए।

शिकायत लेकर पहुंचे गांव के पटेल भुरला वास्केला ने बताया कि मैंने बंटवारे के लिए पटवारी से चर्चा करी तो  उन्होंने तहसीलदार को देना रहता करके मेरे से बीस हजार रुपये की मांग की। इसके बाद मैंने उनको बारह हजार रुपये दे दिए व आठ हजार रुपये ओर मांगे जा रहे हैं। इसलिए मेरा बड़े अधिकारियों से निवेदन है कि जब गांव के मुखिया पटेल का ही काम रिश्वत से करता हैं,तो आम ग्रामीणों का काम कैसे होता होगा। हमें ऐसा पटवारी नहीं चाहिए

सरपंच प्रतिनिधि संदीप वास्कले ने बताया कि उक्त पटवारी के विरुद्ध मेरे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की लगातार गंभीर शिकायतें आ रही हैं। छोटे-छोटे कामों में उच्च अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने, नशे में ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने जैसी गंभीर शिकायतें कई समय से लगातार आ रही हैं। इसलिए आज हम उक्त पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई एवं ग्राम का हल्का अन्य पटवारी को सौंपने की मांग को लेकर आज एसडीएम मैडम से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है। उक्त पटवारी के ऊपर यदि कार्रवाही नहीं होती है तो हम सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट घेराव को मजबूर होंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |