Ad2

ग्राम अंधारकांच मे भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर विधायक पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा आवेदन, ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल को भी दिया आवेदन

आलीराजपुर | जिले के ग्राम पंचायत अंधारकांच के निर्वाचित पंचो व सेकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मे चल रहे भारी भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को आवेदन सौंपा | वहीं ग्रामीणजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी नेता महेश पटेल को इस मामले मे कार्यवाही को लेकर आवेदन सौंपा है |

क्या है ज्ञापन में

सोपे गए ज्ञापन में पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने बताया कि

हमारी ग्राम पंचायत अंधारकाच में मध्यप्रदेश के पेसा एक्ट के नियमों के बिना ग्रामसभा के ही वन सम्पदा एवं सदस्य एवं अध्यक्ष चुन लिये गये है। पंचायत में जब मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव हुये थे, उसके बाद से आज तक ग्रामसभा नहीं रखी गई है। पंचायत

अंधारकॉच में सरपंच, रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा पक्षपात कर काम किया जा रहा है। ग्राम में बिना ग्रामसभा से कार्य किया जा रहा है। पूरे गाँव में चार फलिये है, लेकिन ग्राम पंचायत के मुख्य एवं रोजगार सहायक सचिव द्वारा कई फलिये बनाकर विकास किया जा रहा है, इसकी जॉच की जावे। पंचायत में राशन कार्ड नया लेना हो तो भी शपथ-पत्र मांगता है तो ही बदलकर देता है, नहीं तो नहीं देता है। पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जितने भी मकान के लिये एक-एक व्यक्तियों के फार्म या डाक्युमेन्ट थे उनके साथ 1000-1000 रूपये लिये गये है और जैसे किश्त के पैसे डालते हैं, वैसे हर किश्त पर पैसे ग्रामीणों से लिये जाते है। ग्राम में जितने हेण्डपम्प है, वहाँ सोकपिट स्वीकृत है, लेकिन कागजों में पूर्ण है और जमीनी स्तर पर कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। पंचायत में चार फलिये है, उमरी फलिया, मुजाल्दा फलिया, पटेल फलिया व बुडमना फलिया है, लेकिन उन्होंने कई फलिये फजी रूप से बनाकर विकास कर यि है। जैसे बोल्डर चैक डेम,निस्तार तालाब,मिट्टी मुरम रोड़,खेती रोड़ ऐसे अन्य कई कार्य है,

जिनकी जाँच करवाना है। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में आंगनवाड़ी भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मैं शिकायत की गई थी, साथ ही ग्राम मे शांतिधाम के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर शिकायत की गईं थी,उसका आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है, ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण और शांति धाम स्थापित की मांग की है | ग्रामीणों ने सोपे गए आवेदन मे कलेक्टर से ग्राम पंचायत अंधारकॉच सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के कार्यकलापों की पूर्णतः निष्पक्ष रूप से जाँच करने की मांग की है ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम के रिंकेश तोमर, सुकराम मंडलोई, राजू बामनिया, राकेश कनेश, रीना मंडलोई, शारदा मंडलोई, नमाली, नगरिया, सुंदरा, कचूडिया, जागुरी, मेकली, अमरसींग, रमेश भाया, करसन, रामा, दिनेश, सुरेश, लविन, दिलीप सहित बड़ी संख्या मे सेकड़ो ग्रामीणजन मौजूद थे |

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!