Ad 1

ग्राम अंधारकांच मे भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर विधायक पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा आवेदन, ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल को भी दिया आवेदन

आलीराजपुर | जिले के ग्राम पंचायत अंधारकांच के निर्वाचित पंचो व सेकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मे चल रहे भारी भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को आवेदन सौंपा | वहीं ग्रामीणजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी नेता महेश पटेल को इस मामले मे कार्यवाही को लेकर आवेदन सौंपा है |

क्या है ज्ञापन में

सोपे गए ज्ञापन में पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने बताया कि

हमारी ग्राम पंचायत अंधारकाच में मध्यप्रदेश के पेसा एक्ट के नियमों के बिना ग्रामसभा के ही वन सम्पदा एवं सदस्य एवं अध्यक्ष चुन लिये गये है। पंचायत में जब मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव हुये थे, उसके बाद से आज तक ग्रामसभा नहीं रखी गई है। पंचायत

अंधारकॉच में सरपंच, रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा पक्षपात कर काम किया जा रहा है। ग्राम में बिना ग्रामसभा से कार्य किया जा रहा है। पूरे गाँव में चार फलिये है, लेकिन ग्राम पंचायत के मुख्य एवं रोजगार सहायक सचिव द्वारा कई फलिये बनाकर विकास किया जा रहा है, इसकी जॉच की जावे। पंचायत में राशन कार्ड नया लेना हो तो भी शपथ-पत्र मांगता है तो ही बदलकर देता है, नहीं तो नहीं देता है। पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जितने भी मकान के लिये एक-एक व्यक्तियों के फार्म या डाक्युमेन्ट थे उनके साथ 1000-1000 रूपये लिये गये है और जैसे किश्त के पैसे डालते हैं, वैसे हर किश्त पर पैसे ग्रामीणों से लिये जाते है। ग्राम में जितने हेण्डपम्प है, वहाँ सोकपिट स्वीकृत है, लेकिन कागजों में पूर्ण है और जमीनी स्तर पर कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। पंचायत में चार फलिये है, उमरी फलिया, मुजाल्दा फलिया, पटेल फलिया व बुडमना फलिया है, लेकिन उन्होंने कई फलिये फजी रूप से बनाकर विकास कर यि है। जैसे बोल्डर चैक डेम,निस्तार तालाब,मिट्टी मुरम रोड़,खेती रोड़ ऐसे अन्य कई कार्य है,

जिनकी जाँच करवाना है। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में आंगनवाड़ी भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मैं शिकायत की गई थी, साथ ही ग्राम मे शांतिधाम के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर शिकायत की गईं थी,उसका आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है, ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण और शांति धाम स्थापित की मांग की है | ग्रामीणों ने सोपे गए आवेदन मे कलेक्टर से ग्राम पंचायत अंधारकॉच सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के कार्यकलापों की पूर्णतः निष्पक्ष रूप से जाँच करने की मांग की है ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम के रिंकेश तोमर, सुकराम मंडलोई, राजू बामनिया, राकेश कनेश, रीना मंडलोई, शारदा मंडलोई, नमाली, नगरिया, सुंदरा, कचूडिया, जागुरी, मेकली, अमरसींग, रमेश भाया, करसन, रामा, दिनेश, सुरेश, लविन, दिलीप सहित बड़ी संख्या मे सेकड़ो ग्रामीणजन मौजूद थे |

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |