Ad 1

आपसी रंजिश के चलते पिता के हत्यारे के काका को मारकर बेटों ने लिया बदला, खेत में घेरकर धारदार हथियार से किया हमला

19 अक्टूबर की रात सरपंच के पति की हुई थी हत्या, बेटों ने इसी का बदला लिया, ढाई माह में दूसरी हत्या

ग्राम पंचायत आम्बी के मवड़ा फलिया में पिता की मौत का बदला लेने आए दो बेटों ने तीन साथियों के साथ मिलकर पिता के हत्यारे के काका को मौत के घाट उतार दिया। इस गांव में आपसी रंजिश के चलते ढाई माह में यह दूसरी हत्या है पिता को मारने वाला आरोपी जेल में है तो बेटों ने उसके काका को मारकर बदला लिया सभी आरोपी फरार है।

घटना सोमवार सुबह करीब 10-45 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी दिलिप चंदेल से मिली जानकारी के अनुसार सरदार पिता सुरपाल मेहड़ा (35) निवासी आम्बी मावड़िया फलिया गांव में ही था तभी जीप में सवार होकर वीरू और दीपक पिता रतनसिंह बामनिया निवासी आम्बी चौकीदार फलिया, हुनिया पिता भुवान सिंह बामनिया (चौकीदार) चोकीदार फलिया तेरसिंह पिता भुवानसिंह चौकीदार बामनिया फलिया, रतिया बामनिया मावड़िया फलिया और गजेन्द्र पिता मोटला बघेल हजारिया फलिया जीप में सवार होकर आए इन्हें देख सरदार जान बचाने के लिए भागा वह इडू के कपास के खेत में गिर गया। जहां आरोपियों ने सरदार को पकड़कर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी आदित्यप्रताप सिंह, थाना प्रभारी आम्बुआ दिलीप चंदेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चंदेल ने बताया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

अपराध क्रमांक 16/23 धारा 302,34भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |