Ad 1

हत्या के आरोपियों को पकड़ने में आम्बुआ पुलिस को मिली सफलता मात्र 60 घंटे में पकड़कर भेजा जेल

अलीराजपुर:- ग्राम पंचायत आम्बी के मवड़ा फलिया में पिता की मौत का बदला लेने आए दो बेटों ने तीन साथियों के साथ मिलकर पिता के हत्यारे के काका को मौत के घाट उतार दिया। इस गांव में आपसी रंजिश के चलते ढाई माह में यह दूसरी हत्या हुई थी पिता को मारने वाला आरोपी जेल में है। तो बेटों ने उसके काका को मारकर बदला लिया सभी आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गये थे। जिन्हें आम्बुआ थाना प्रभारी दिलिप चंदेल ने अपनी टीम कै साथ मिलकर मात्र 60 घंटे में सभी पांचों आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय के समिप प्रस्तुत किया जहां से पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

अपराध क्रमांक _16/23 धारा 302,34 भादवी फरियादी _ रामसिंह पिता सरदार मेहड़ा भील उम्र 14 साल निवासी मावड़िया फलिया ग्राम आंबि थाना आम्बुआ की फरियाद पर मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार किये गये आरोपी

1-विरू पिता रतन सिहं बामनिया भील निवासी आम्बी चौकीदार फलिया

2-दिपक पिता रतन सिंह बामनिया भील निवासी आंबी चौकीदार फलिया

3. हुनिया पिता भुवान सिंह बामनिया (चौकीदार) भील निवासी आंबी चौकीदार फलिया

4. तेर सिह पिता रतिया बामनिया भील निवासी आंबी मावडिया फलिया

5. गजेन्द्र पिता मोटला बघेल भील निवासी आंबी हजारीया फलिया

सभी आरोपियो को जैल भैज दिया , नाम मृतकः- सरदार पिता सुर पाल मेहड़ा भील उम्र 35 साल निवासी आंबी मावड़िया फलिया

मृतक सरदार के भाई राधे सिंग के लड़के सुनील द्वारा आरोपीगण वीरु और दीपक के पिता रतन सिंह की हत्या कर दी गई थी। उसी रंजिश के चलते आरोपीगण द्वारा सरदार की हत्या धारदार हथियार फालिये से कर दी गई अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका रहा सराहनिय योगदान

थाना प्रभारी आम्बुआ दिलीप चंदेल हमराह सउनि रामेश्वर बघेल आर. क्रं. 417 अनिल, आर. क्र. 262 , सउनि मनीष कुमार आर. क्रं. 428 राकेश, आर.क्र. 411 पिंकु, आर. क्रं. 280 अरूण मय शासकीय वाहन चालक 545 रोशन आरोपीयो को पकड़ने में इनका सराहनिय योगदान रहा।

आरोपियो की तलाश मे ग्राम आम्बी पहूँचा आरोपियो के घर पर आरोपियों की तलाश करते घर पर हाजिर नही मिले बाद में आरोपीगण व मृतक के परिवार मे आपस मे विवाद की स्थिति होने से रात्री मुकिम रहे बाद पुनः आरोपियो की तलाश ग्राम बडी सर्दी, छोटी सर्दी, पस्टार मे करते हुए एकधडी फाटक आये कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी विरू, दीपक, हुनीया, तेर सिंह सभी लोग गजेन्द्र के घर पर गजेन्द्र के साथ है और गुजरात जाने की तैयारी कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर रहागीर पंचान. सेसिया पिता रमेश चौहान भील उम्र 20 साल निवासी आंबी मावडिया फलिया व मुकेश पिता रमेश भील चौहान उम्र 30 साल निवासी आम्ब मावडिया फलिया को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाया व मुखबिर सूचना का पंचनामा समक्ष पंचानो के तैयार किया गया। बाद थाने से सउनि मनीष कुमार हमराह आर. क्र. 428 राकेश, आर. क्र. 411 पिंकु, आर.क्र. 280 अरूण को तलब किया । तलब शुदा फोर्स मय प्रायवेट वाहन के उपस्थित हुए पांचों को उनकी राजी मर्जी से हमराह लिया- बाद उपस्थित

फोर्स को हमराह लेकर गजेन्द्र के घर पर पहुँचकर गजेन्द्र के घर की घेराबंदी कर हमराह फोर्स व पंचों की मदद से की सभी आरोपी पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा पाँचो आरोपीयो को इकट्टा कर आरोपीयो के विधिवत गिरफ्तार किया गया।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |