क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेल का होगा आयोजन
अलीराजपुर- असाडा राजपूत समाज की शाख क्षत्रिय राजपूत युवा मंच अलीराजपुर के तत्वाधान में दिनांक 21 जनवरी शनिवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय बस स्टैंड पर कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हम आपको बता दे कि इस तरह के आयोजन राजपूत युवा मंच के द्वारा प्रतिवर्ष किये जाते है। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि श्री जानी बैरागी(हास्य सम्राट) राजोद मध्य प्रदेश,श्री राम भदावर(वीर रस)इटावा उत्तर प्रदेश,श्री अतुल ज्वाला(हास्य कवि एवं संचालन)इंदौर मध्य प्रदेश,डॉ. प्रेरणा ठाकरे (श्रगार रस)नीमच मध्य प्रदेश,श्री रोहित झन्नाट (हास्य कवि )नई दिल्ली,श्री फिरोज सागर (पेरोडिकार) जोबट मध्य प्रदेश होंगे।
कार्यक्रम के अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह (पुलिस कप्तान जिला अलीराजपुर),श्री सहेन्द्रसिंह जी प्रदेश अध्यक्ष (राजपूत करणी सेना),रतन सिंह जी राजपूत (संयोजक राजपूत चेतना मंडल इंदौर),श्री अभिषेक चौधरी C E O जिला पंचायत अलीराजपुर होंगे ।
वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री मुकेश जी पटेल (विधायक अलीराजपुर),श्री मति अनिता चौहान (अध्यक्ष जिला पंचायत अलीराजपुर), श्री नागर सिंह चौहान (प्रदेश उपाध्यक्ष भा ज पा) श्री मति सेना पटेल (अध्यक्ष नगरपालिका अलीराजपुर) श्री महेश जी पटेल (पूर्व जिलाध्यक्ष काँग्रेस),श्री राजेश सिंह चंदेल (अध्यक्ष असाडा राजपूत समाज अलीराजपुर) होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन समस्त सदस्य क्षत्रिय राजपूत युवा मंच असाडा राजपूत समाज अलीराजपुर द्वारा किया जाएगा।
अपील सभी धनगर वह जिले वासियों से अपील है की कली सम्मेलन में पधारे।