Ad2
Banner1

विधायक श्री मुकेश पटेल ने वन विभाग अनुभूति शिविर में बच्चों को दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश, विद्यार्थियों के साथ घूमा जंगल

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻 

मध्य प्रदेश वन विभाग इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा

अलीराजपुर- इसी कड़ी में वन विभग अलीराजपुर द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर स्थल सोमकुआं में आयोजित किया गया। अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को सर्वप्रथम पक्षी दर्शन कार्यक्रम के अनुसार पक्षियों की पहचान उनका आवास स्थल की जानकारी दी गई। तत्पश्चात अगली गतिविधि में बच्चों को मास्टर ट्रेनर श्री सुनील डुडवे वनरक्षक एवं श्री महेश सोलिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित पॉलीथिन के उपयोग को कम करने तथा धीरे-धीरे बंद करने हेतु समझाइश दी गई तथा पॉलीथिन से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया । तत्पश्चात पूर्व निर्धारित जंगल कैंप ट्रेल पर बच्चों को भ्रमण करवाया गया भ्रमण के दौरान जंगल में पाए जाने वाले पेड़ पौधों औषधियों पशु पक्षियों के बारे में बताया गया वर्तमान में हो रहे जलवायु परिवर्तन एवं प्रकृति से दूरी के महत्व को समझाते हुए भविष्य में प्रकृति की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया । इसके उपरांत दिनभर की गतिविधि पर्यावरण जागरूकता एवं सामान्य ज्ञान संबंधी प्रतियोगिता प्रश्न पत्र हल करवाया गया जिसमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रतीक प्रदान कर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के जंगल अनुभूति में उनसे मिलने पहुँचे अलीरजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल ने सभी विद्यार्थियों को अपने पेड़ व जंगल सुरक्षित रखने की महत्त्वता समझायी, और साथ ही विकास की दौड़ में तेजी से विलुप्त हो रहे स्थानीय जैव विविधता को बचाए रखने के लिए कीटनाशक को कम कर जैविक खाद का उपयोग करने का संदेश दिया । श्री पटेल ने बच्चों के साथ 4 ाउ जंगल के अंदर ट्रेक कर उनका उत्साहवर्धन किया । वन विभाग के प्रमुख श्री मयंक गुर्जर वन मंडल अधिकारी, श्री ए एस ओहरिया उप वन मंडल अधिकारी अलीराजपुर, श्री योगेंद्र सिंह बिलवाल वन परीक्षेत्र अधिकारी अलीराजपुर के साथ कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक स्टाफ ग्राम वन समिति सदस्य सुरक्षा श्रमिकों वन परिक्षेत्र अलीराजपुर स्टाफ तथा स्थानीय ग्रामीणों ने अनुभूति कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी विद्यार्थियों को “चीता इज बैक” के संदेश वाला ईको फ्रेंड्ली बैग दिया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |