Ad2

विधायक श्री मुकेश पटेल ने वन विभाग अनुभूति शिविर में बच्चों को दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश, विद्यार्थियों के साथ घूमा जंगल

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻 

मध्य प्रदेश वन विभाग इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा

अलीराजपुर- इसी कड़ी में वन विभग अलीराजपुर द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर स्थल सोमकुआं में आयोजित किया गया। अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को सर्वप्रथम पक्षी दर्शन कार्यक्रम के अनुसार पक्षियों की पहचान उनका आवास स्थल की जानकारी दी गई। तत्पश्चात अगली गतिविधि में बच्चों को मास्टर ट्रेनर श्री सुनील डुडवे वनरक्षक एवं श्री महेश सोलिया द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित पॉलीथिन के उपयोग को कम करने तथा धीरे-धीरे बंद करने हेतु समझाइश दी गई तथा पॉलीथिन से पर्यावरण पर दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया । तत्पश्चात पूर्व निर्धारित जंगल कैंप ट्रेल पर बच्चों को भ्रमण करवाया गया भ्रमण के दौरान जंगल में पाए जाने वाले पेड़ पौधों औषधियों पशु पक्षियों के बारे में बताया गया वर्तमान में हो रहे जलवायु परिवर्तन एवं प्रकृति से दूरी के महत्व को समझाते हुए भविष्य में प्रकृति की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया । इसके उपरांत दिनभर की गतिविधि पर्यावरण जागरूकता एवं सामान्य ज्ञान संबंधी प्रतियोगिता प्रश्न पत्र हल करवाया गया जिसमें अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रतीक प्रदान कर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के जंगल अनुभूति में उनसे मिलने पहुँचे अलीरजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल ने सभी विद्यार्थियों को अपने पेड़ व जंगल सुरक्षित रखने की महत्त्वता समझायी, और साथ ही विकास की दौड़ में तेजी से विलुप्त हो रहे स्थानीय जैव विविधता को बचाए रखने के लिए कीटनाशक को कम कर जैविक खाद का उपयोग करने का संदेश दिया । श्री पटेल ने बच्चों के साथ 4 ाउ जंगल के अंदर ट्रेक कर उनका उत्साहवर्धन किया । वन विभाग के प्रमुख श्री मयंक गुर्जर वन मंडल अधिकारी, श्री ए एस ओहरिया उप वन मंडल अधिकारी अलीराजपुर, श्री योगेंद्र सिंह बिलवाल वन परीक्षेत्र अधिकारी अलीराजपुर के साथ कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक स्टाफ ग्राम वन समिति सदस्य सुरक्षा श्रमिकों वन परिक्षेत्र अलीराजपुर स्टाफ तथा स्थानीय ग्रामीणों ने अनुभूति कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी विद्यार्थियों को “चीता इज बैक” के संदेश वाला ईको फ्रेंड्ली बैग दिया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!