बारह किलो चांदी की हुई लुट जिसमे बदमाश मार पीट कर चांदी लेकर फरार हो गये, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहि है
खलील मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ/ निस/ थाना क्षै तयत्र उदयगढ के अन्तर्गत दिनाक 19जनवरी 2023 की शाम सात बजे जोबट उदयगढ मार्ग के बीच रन बयडा पर बदमाशानो ने किशन पिता नजरु बामनिया भील निवासी घोंघसिया (जोबट) के साथ मारपीट पीट कर बारह किलो चांदी लुटकर फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि किशन अपने भानजे धर्मेंद्र के साथ मोटर साइकल पर अपने जमाई के यहा ग्राम किलाना से रखी बारह किलोग्राम चादी लेकर अपने गाव घोघसिया जा रहा था कि उदयगढ के समीप रनबयडा पर एक मोटर सायकल पर सवार दो बदमाशो ने किशन व धर्मेद्र को रोककर मार पीटकर चांदी छीन ली व फरार हो गये ।
घटना की रिपोर्ट थाना उदयगढ पर धारा 394 के अन्तर्गत दर्ज कर मामला विवेचना लिया गया।,चांदी की किमत करीब 8लाख 40हजार मुल्य की बताई जा रही है।
थाना प्रभारी अनसिह भाभर ने बताया कि बहुत जल्द लुट का पर्दाफाश कर लुट करने वाले बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जा एगा।