अलीराजपुर पुलिस के 03 पुलिस अधिकारी हुये सेवानिवृत्त
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं रक्षित निरीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
अलीराजपुर पुलिस 31 जनवरी 2023
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री एस0आर0सेंगर के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को अलीराजपुर पुलिस के तीन पुलिस अधिकारी पुलिस विभाग से अपनी अधिवार्षिक आयु पूर्ण होनें से सेवानिवृत्त हुये हैं।
श्री सीताराम राठौर, ग्राम गंगानगर थाना तिरला जिला धार के मूलनिवासी होकर ये वर्तमान में कार्य0उप निरीक्षक पद पर थाना बखतगढ में रहते हुये सेवानिवृत्त हुये हैं, श्री राठौर अपने पुलिस विभाग में करीबन 41 वर्षों तक जिला झाबुआ एवं अलीराजपुर में अपनी सेवा दि है।
श्री रतनसिंह मोरी, ग्राम चांदपुर जिला अलीराजपुर के मूलनिवासी होकर ये वर्तमान में कार्य0प्रधान आरक्षक पद पर रक्षित केन्द्र अलीराजपुर में रहते हुये सेवानिवृत्त हुये हैं, श्री मोरी अपने पुलिस विभाग में करीबन 34 वर्षों तक जिला मंदसौर, झाबुआ एवं अलीराजपुर में अपनी सेवा दि है।
श्री अब्दुल रशीद शेख, मूलत अलीराजपुर के मूलनिवासी होकर ये वर्तमान में कार्य0प्रधान आरक्षक पद पर रक्षित केन्द्र अलीराजपुर में रहते हुये सेवानिवृत्त हुये हैं, श्री शेख अपने पुलिस विभाग में करीबन 36 वर्षों तक जिला धार एवं अलीराजपुर में अपनी सेवा दि है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सेंगर के द्वारा सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को शाल/श्रीफल देकर सम्मानित किया ओर बताया कि सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों का सेवाकाल बहुत अच्छा रहा है, सभी ने पुलिस विभाग को बहुत लम्बा सेवाकाल दिया है। सभी को इनके उज्जवल भविष्य की कॉमना कर हार्दिक शुभकॉमना दि। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री चेतन सिंह बघेल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त अधि0/कर्म0 उपस्थित थे।