मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ. शकील शैख़ हुए नियुक्त
अलीराजपुर मेडिकल एशोसिएशन अलीराजपुर द्वारा नगर के अध्यक्ष पद पर डॉ. शकील शैख़ को मनमोनित किया गया। दिनांक 2 फरवरी को एशोसिएशन की अहम बैठक रखी गयी जिसमे अलीराजपुर नगर के सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकगण उपस्थित हुए ततपश्चात केमिस्ट एशोसिएशन का पुनः गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर अल्शिफ़ा मेडिकल के संचालक डॉ शकील शेख़ को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष पद पर श्री मोहन राठौड़ संजीवनी मेडिकल,सचिव श्री शकील अहमद चंदेरी चंदेरी मेडिकल, कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता अनुज मेडिकल को नियुक्त किया गया। सदस्य के रूप में श्री जोहर अनीश भारमल मेडिकल,श्री आशीष शर्मा सोनम मेडिकल,श्री नीलेश गुप्ता गुप्ता इंटरप्राइजेस,हाजी आरिफ बलोच रिलीफ़ मेडिकल,श्री अशोक परिहार सरस्वती मेडिकल,श्री विजय जयसवाल हिमानी मेडिकल,श्री अशोक थेपड़िया चांदनी मेडिकल,श्री आशिष गुप्ता शिवम मेडिकल एवं दीपक गुप्ता शक्ति मेडिकल बनाये गए। उक्त कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर अभिनन्दन किया । उक्त जानकारी सचिव शकील चंदेरी द्वारा दी गयी।