Ad 1

गौसेवक मेंत्री और आजाद स्कूल अतिथि षिक्षक संध ने विधायक पटेल को सौपा ज्ञापन

अलीराजपुर:- म0प्र0 गौसेव संघ भोपाल की जिला इकाई अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष श्री षिवभानु डोडवा सहित अन्य पदाद्धिकारियों के साथ गत दिनांक 10 फरवरी 2023 को अपनी वाजिब मांग से अवगत कराया कि गौसेवक मेंत्री को पंचायत स्तर पर उचित मानदेय व स्थाई नियुक्ति प्रदान की जावे। साथ ही जिले के आजाद स्कूल अतिथि षिक्षक संघ इकाई अलीराजपुर द्वारा भी अपनी मांग से अवगत कराते हुए ज्ञापन विधायक मुकेष पटेल विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर को सौपा गया।

इनकी मांग है कि प्रदेष के शासकीय स्कूलों में विगत 14-15 वर्षो से अतिथि षिक्षक पूर्ण, निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। स्कूल अतिथि षिक्षकों के लिए नीति बनाकर अन्य राज्यों की तर्ज पर भविष्य सुरक्षित/पदस्थायित्व करने की मांग की गई है। इनकी मांगो के सबंध में विधायक पटेल ने आष्वत कराते हुए कहा की आपकी मांगे वाजिब है मै आपके साथ हूं मौं आपकी मांग को अपने स्तर से सरकार के समक्ष रखूंगा और आपके लिए लड़ाई भी लड़ूंगा। क्योंकि इस बाहूल्य आदिवासी जिला ग्रामीण कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर है। यहा हर परिवार में 10 से 12 मवेषी है जिनकी स्वास्थ्य सेवा इन्हीं गौसेवकों द्वारा निरंतर की जा रही है। विगत दिनों प्रदेष व देष में लंपी वायरस पशुओं को गम्भीर बिमारी से लड़ने के लिए इन्हीं गौसेवकों ने का किला है। शासन इनकी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें। साथ ही इस जिले में वर्तमान में कई स्कूलें जहां पर स्थाई षिक्षक नहीं होने से इन्ही अतिथि षिक्षकों द्वारा विगत 14-15 वर्षो से अध्यापन कार्य कराते आ रहें है। मैं शासन से मांग करता हूं कि अतिथिति षिक्षकों की भी मांगो को संज्ञान में ले और पूरी करें।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |