निर्भयता और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ छात्र परीक्षाओं में साथ सम्मिलित हों – थाना प्रभारी श्री खरतिया
आगामी दिनों में आयोजित वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में सभी छात्र, छात्राएं अपनी पूरी लगन, तल्लीनता,एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ शामिल हों। परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित आने जाने और परीक्षा में शामिल होने की पूरी पुलिस सुरक्षा उपलब्ध रहेगी। किसी भी बालिका को मार्ग में कोई अवांछित तत्व छेड़खानी या अन्य प्रकार से परेशान करेगा, इसे तत्वों पर सख़्त एवम कठोर कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त विचार नानपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतियां ने शा. हाई स्कूल राजावाट में व्यक्त किए।
आपने बच्चों को ट्रैफिक नियम का पालन करने, लाइसेंस की प्रक्रिया, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति सहित आगे भविष्य में कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
शा. हाई स्कूल राजावाट के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक श्री बाबूलाल गेहलोत एवम प्रधान आरक्षक श्री रघुवन टैगोर के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे ।