Ad2
Banner1

अंचलो मे बिजली कटौती बंद की जाए, अन्यथा करेंगे आंदोलन– विधायक पटेल

विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर जताई कड़ी आपत्ति

आलीराजपुर | क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण और बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते इन दिनों अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर किसान, छात्र और आमजन परेशान हो रहे हैं | भाजपा सरकार ने आदिवासी अंचलों में बिजली की कटौती बंद नहीं की तो कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों और छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा | विधायक पटेल ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं | अभी अंचलों में खेतो मे फसलो की कटाई का दौर चल रहा है और ऐसे में बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती की जाना ग्रामीणों के साथ बेमानी है | श्री पटेल ने बताया की आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षा के संचालित होने जा रही हे | बिजली विभाग अपनी मनमानी कर बिजली कटौती कर रहा है | जिससे छात्रों की पढ़ाई पर गहरा असर पढ़ रहा है | बिजली गुल हो जाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है | विधायक पटेल ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा मे स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है | उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को विकास यात्रा में शामिल करने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, छात्र स्कूल छोड़कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं | जबकि आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षाएं होने वाली है | ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है |

इतना ही नहीं यात्रा में स्कूल छात्रों को तपती धूप में बैठाया जा रहा है | विधायक श्री पटेल ने प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं बिजली आपूर्ति मंत्री से मांग की है कि अंचलो में निकाली जा रही विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल नही किया जाए

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |