Ad2

अंचलो मे बिजली कटौती बंद की जाए, अन्यथा करेंगे आंदोलन– विधायक पटेल

विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर जताई कड़ी आपत्ति

आलीराजपुर | क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण और बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते इन दिनों अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर किसान, छात्र और आमजन परेशान हो रहे हैं | भाजपा सरकार ने आदिवासी अंचलों में बिजली की कटौती बंद नहीं की तो कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों और छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा | विधायक पटेल ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं | अभी अंचलों में खेतो मे फसलो की कटाई का दौर चल रहा है और ऐसे में बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती की जाना ग्रामीणों के साथ बेमानी है | श्री पटेल ने बताया की आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षा के संचालित होने जा रही हे | बिजली विभाग अपनी मनमानी कर बिजली कटौती कर रहा है | जिससे छात्रों की पढ़ाई पर गहरा असर पढ़ रहा है | बिजली गुल हो जाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है | विधायक पटेल ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा मे स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है | उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को विकास यात्रा में शामिल करने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, छात्र स्कूल छोड़कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं | जबकि आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षाएं होने वाली है | ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है |

इतना ही नहीं यात्रा में स्कूल छात्रों को तपती धूप में बैठाया जा रहा है | विधायक श्री पटेल ने प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं बिजली आपूर्ति मंत्री से मांग की है कि अंचलो में निकाली जा रही विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल नही किया जाए

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!