Ad 1

अंचलो मे बिजली कटौती बंद की जाए, अन्यथा करेंगे आंदोलन– विधायक पटेल

विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर जताई कड़ी आपत्ति

आलीराजपुर | क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण और बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते इन दिनों अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंचलों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर किसान, छात्र और आमजन परेशान हो रहे हैं | भाजपा सरकार ने आदिवासी अंचलों में बिजली की कटौती बंद नहीं की तो कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों और छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा | विधायक पटेल ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की बेतहाशा कटौती की जा रही है | जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं | अभी अंचलों में खेतो मे फसलो की कटाई का दौर चल रहा है और ऐसे में बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती की जाना ग्रामीणों के साथ बेमानी है | श्री पटेल ने बताया की आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षा के संचालित होने जा रही हे | बिजली विभाग अपनी मनमानी कर बिजली कटौती कर रहा है | जिससे छात्रों की पढ़ाई पर गहरा असर पढ़ रहा है | बिजली गुल हो जाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है | विधायक पटेल ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा मे स्कूली छात्रों को शामिल करने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है | उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को विकास यात्रा में शामिल करने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, छात्र स्कूल छोड़कर यात्रा में शामिल हो रहे हैं | जबकि आगामी दिनों में छात्रों की परीक्षाएं होने वाली है | ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है |

इतना ही नहीं यात्रा में स्कूल छात्रों को तपती धूप में बैठाया जा रहा है | विधायक श्री पटेल ने प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री एवं बिजली आपूर्ति मंत्री से मांग की है कि अंचलो में निकाली जा रही विकास यात्रा में स्कूली छात्रों को शामिल नही किया जाए

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |