Ad2

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया

*प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया*

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱7869717495
एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर, एसडीओपी श्री नामदेव सहित राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया

अलीराजपुर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिषा निर्देषन एवं मार्गदर्षन में प्रत्येक भगोरिया मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है। भगोरिया हाट बाजार में आज प्रषासनित एवं पुलिस अधिकारीगण ने भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्हीं प्रबंधों के तहत पुलिस एवं राजस्व अधिकारीगण ने भगोरिया आयोजन को लेकर किये गए यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी, वाॅच टावर आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज सोंडवा, जोबट, फूलमाल में भगोरिया हाट लगें, जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं पर्यटक उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पारंपरिक वैषभूषा में भगोरिया में शामिल होकर पूरे उत्साह के साथ नृत्य और झूले, चकरी आदि का आनंद लिया।

विभिन्न ग्रामों के युवाओं के दल बांसुरी और मांदल की सुमधुर धुन पर जमकर थरकते हुए निकले। सुरक्षा प्रबंधों के तहत प्रत्येक भगोरिया हाट बाजार के प्रवेष मार्गों पर बेरिकेटिंग, डाग स्काॅट, महिला पुलिस बल, सिविल डेस में पुलिस बल, वाॅच टावर से माॅनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लाइव माॅनिटरिंग के प्रबंध किये गए है। एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांशी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर, एसडीओपी श्री नामदेव सहित राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!