पटेल बंधुओं ने ढोल-मांदल की थाप पर ग्रामीणों को जमकर थिरकाया
आलीराजपुर आदिवासी अंचलों में इन दिनों भगोरिया हाट की धूम मची हुई है चारों ओर भगोरिया का उल्लास बिखरा हुआ है इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने अपने कार्यकर्ताओ और समर्थको के साथ शनिवार को ग्राम नानपुर और उमराली भगोरिया हाट में शिरकत की जहां पर ग्रामीणजनों ने पटेल बंधुओं का साफा बांधकर स्वागत किया पटेल बंधू ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्होंने भगोरिया तथा होली पर्व की शुभकामनाएं दी | पटेल बंधुओ ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ढ़ोल मांदल बजाकर गैर निकाली| इस दौरान पटेल बंधुओं ने ऐसा शमा बांधा की वहां मौजूद लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए |
जहां एक और विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर मेले मे मांदल बजाई तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने थाली बजाकर उत्साहवर्धन किया | इस दौरान ग्रामीणों ने पटेल बंधुओं को कांधे पर बिठाकर जमकर नृत्य कराया | वही पटेल बंधू मांदल की थाप पर ग्रामीणों के साथ नृत्य करते हुए नजर आए | इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, राजेश चौधरी, जगदीश पप्पू पटेल, सरपंच अंगरसिंह भोरदिया, सरपंच भुरू भाई तीती, इकराम चौहान जपं सदस्य, मनीष चौहान, मुकेश अखाड़िया, शैलेन्द्र डोड़वा, धनसिंह चौहान, कमलेश पचाया, संजय चौहान,अर्जुन मौर्य, साकिर टेलर, सोनू वर्मा, ईरफ़ान मंसूरी, पिंटू सेन, मगन देवड़ा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता ओर ग्रामीणजन उपस्थित थे |