कदवाल मे हर्षोल्लास के साथ मनाया ग्रामीणों ने भगोरिया पर्व, भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया भदू भाई पचाया सहीत आदिवासी समाज ने मांदल के साथ निकाली विशाल गैर
आलीराजपुर कदवाल 4 मार्च शनिवार को आदिवासी संस्कृति का महापर्व भगोरिया कदवाल मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया हाट में झूले चकरी, सौंदर्य प्रसाधन, बर्फ का गोला, हार गुजरी कुल्फी,आइसक्रीम जैसी दुकानें रही आकर्षण का केंद्र। भगोरिया में राजनैतिक दल ओर सामाजिक संगठन भील सेना के सुप्रीमो शंकर बामनिया भदू पचाया पारंपरिक वेशभूषा में भगोरिया हाट मे शामिल हूए ओर ढोल मांदल की थाप पर सर्व आदिवासी समाज ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विशाल गेर निकाली।
गैर में भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ओर भदू पचाया मांदल बजाते नजर आए ओर सभी को खूब नचाया इस दोरान कदवाल कठ्ठीवाड़ा ब्लाक भगोरिया हॉट में सर्व आदिवासी समाज सहीत जिला पंचायत सदस्य भदु पचाया, जनरल चौहान, भारचंद भूरिया सरपंच, दिलीप बामनिया सरपंच, मुकेश भुरिया जनपद सदस्य, सारेंग बामनिया, पर्वत बामनिया, रत्तिलाल तोमर, राजु भाई, सुबला चंगोड़, संजय रावत सरपंच रतन सिंह बामनिया पूर्व सरपंच एवं आदि सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए ।