जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बढता कोरोना संक्रमण गंभीर चिंता का विषय, संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में है- विधायक मुकेश पटेल
आम जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की विधायक पटेल ने
आलीराजपुर जिले के विभिन्न शहर, गांव और कस्बो से पूर्व माह की तुलना में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा आ रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संस्थाओं सहित हर जिम्मेदार व्यक्ति और आम जनता भी अपना दायित्व निर्वहन कर रही है। आमजन भी अच्छी तरह सावधानियों का उपयोग करें। कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाएं रखना, समय समय पर हाथ धोना को अपनाएं।
विधायक पटेल ने कहा कि व्यक्तियों की बीच परस्पर दूरी रखने के लिए पहले भी उपाय किए गए थे। इसका आम जनता ने पालन भी किया था। मास्क के नियमित रूप से उपयोग के लिए हर किसी को जागरूक होना होगा। साथ ही आगामी त्यौहार और शादी ब्याह जैसे आयोजन पारिवारिक स्तर पर पूरी सावधानियों के साथ मनाए जाएं। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं। कोरोना के वायरस से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना अचूक उपाय है। विधायक पटेल ने जिले वासियों से अपील की है कि इन सभी उपायों का अक्षरश पालन करे। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके लिए हर व्यक्ति को अहम योगदान देना होगा।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖