गत दिवस सोमवार अलीराजपुर भंगोरिया हाट में शम्मिलित होने आ रहें ग्राम सोलिया के ग्रामीणों का वाहन रास्ते में दुर्घटना गृहत हो गया। सोलिया के सरपंच श्री दितलसिंह भगत द्वारा क्षेत्रिय विधायक श्री मुकेश पटेल को दूरभाष सूचना दी की ग्राम सोलिया के ग्रामीणजन अलीराजपुर भंगोरिया हाट मेले में आर रहे थे और खण्डवा-बड़ौदा हाईवे ग्राम लखनकोट में अचानक वाहन पलट गया जिसमें
श्री तिलक पिता दितलसिंह, चन्द्रसिंह पिता बाथूसिंह, प्रताप पिता लुरिया, कालू पिता रेमलिया, हेमता पिता झेन्दरिया, जगू पिता चमारिया, कु0 रिंकू पिता बदू, कु0 हतरी पिता चन्दरसिंह घायल हो गये। इन्हें तुरंत जिला अस्पताल अलीराजपुर में पहुंचाया गया और विधायक श्री मकेश पटेल जिला अस्पताल में घायालो की मिलने पहुचे और उनकी कुशल क्षेम जानी साथ ही डॉ. की टिम को निर्देशित किया गया की इनका उपचार तत्काल किया जावे और किसी भी मरीजों को परेशानी ना हो।